
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल पर शुक्रवार को 79वाँ स्वतंत्रता दिवस समारोह पूरी भव्यता एवं विस्तार के साथ मनाया गया । मंडल रेल प्रबंधक आशीष जैन ने मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, लहरतारा में आयोजित भव्य समारोह में अपनी कर्तव्यपरायणता का परिचय देकर रेल सुरक्षा एवं संरक्षा में उल्लेखनीय योगदान देने वाले 20 कर्मचरियों को मंडल स्तर पर प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया ।

इस अवसर पर वाराणसी मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) अजय सिंह, अपर मंडल प्रबंधक (परिचालन) आर के सिंह, मंडल महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा श्रीमती वाणी जैन एवं कार्यकारिणी की सदस्याएं, सभी मंडलीय अधिकारी तथा मंडल कार्यालय पर कार्यरत कर्मचारी गण उपस्थित थे ।

मंडल स्तर पर मंडल रेल प्रबंधक से पुरस्कार प्राप्त करने वालों में सर्व अमन कुमार सिंह/फाटकवाला/गाजीपुर सिटी, शशिकांत वर्मा/कॉटावाला/पिपराइच, सुनील पाल/कॉटावाला/चौरीचौरा, दिनेश प्रताप सिंह/ट्रेन मैनेजर/मेल एक्स./वाराणसी, धीरेन्द्र सरोज /ईएसएम-11/किड़ीहरापुर, मोहन लाल/ईएसएम/पिपराईच, मणिभूषण राय/एम.सी.एम/टीआरडी, शोभा राम मीना/तक-।।/टीआरडी / हंडियाखास, सुश्री अंतिका गुप्ता/सहायक लोको पायलट /वाराणसी, जितेन्द्र कुमार /लोको पायलट/वाराणसी, संतोष कुमार राम/वरि. तकनी, सूरज कुमार/वरी.तकनीशियन, आशुतोष कुमार तिवारी/तकनीशियन, संजय कुमार/तकनीशियन, विघनेश महावीर यादव/निरीक्षक/रेलवे सुरक्षा बल, सुरेन्द्र यादव/कॉन्स्टेबल/रेलवे सुरक्षा बल, अम्बुज कुमार/ट्रैक मेंटेनर, दीनानाथ यादव/ट्रैक मेंटेनर, भगवती प्रसाद भास्कर/सलाहकार/लोको, विनोद कुमार सिंह/सलाहकार/समाडी शामिल थे ।