
जय सिंह यादव, सूर्योदय भारत समाचार सेवा, रायबरेली : गुरुवार जिलाधिकारी हर्षिता माथुर की अध्यक्षता व पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट स्थित पेंशनर भवन में जिला स्तरीय स्थायी समिति की बैठक सम्पन्न हुयी।
बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि मीडिया संस्थान के प्रतिनिधियों से समन्वय कर शासन की जनहित की योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाये, मीडिया संस्थान के प्रतिनिधियों को शासकीय कार्यक्रमों की जानकारी ससमय उपलब्ध कराते हुए कार्यक्रम के पश्चात प्रेस विज्ञप्ति, फोटोग्राफ्स इत्यादि समय से उपलब्ध कराये जायें, इसके साथ ही जनपद में विभिन्न विभागों द्वारा कराये जा रहे जनहित के कार्यो का जनपद में व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाये।
जिला प्रशासन एवं मीडिया संस्थान के प्रतिनिधियों से सामंजस्य बनाये रखने हेतु समय-समय पर प्रेसवार्ता का आयोजन कराया जायें।