ब्रेकिंग:

देशभर के दिव्यांग महिला, पुरुष खिलाड़ी आयेंगे श्रीगंगानगर, तपोवन में होगा हैंडबॉल टूर्नामेंट

भीम प्रकाश शर्मा, श्रीगंगानगर : श्रीगंगानगर में सितंबर माह की शुरुआत एक विशेष खेल टूर्नामेंट के साथ होने जा रही है !स्पेशल ओलंपिक भारत के तत्वावधान में एक से 6 सितम्बर 2025 तक तपोवन मनोविकास विद्यालय प्रांगण में आयोजित हो रही राष्ट्रीय हैंडबॉल खेल प्रतियोगिता में देशभर के दिव्यांग महिला,पुरुष खिलाड़ी भाग लेंगे।

तपोवन विद्यालय की ओर से गठित आयोजन समिति के सुनील अग्रवाल ने बताया कि इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में भारत के लगभग 24 राज्यों से 300 से अधिक दिव्यांग महिला एवं पुरुष खिलाड़ी भाग लेंगे। यह प्रतियोगिता विशेष रूप से बौद्धिक रूप से अक्षम खिलाड़ियों के लिए आयोजित की जा रही है।इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य वर्ष 2027 में आयोजित होने वाले वर्ल्ड स्पेशल ओलंपिक गेम्स हेतु भारत की राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ियों का चयन करना है।

स्पेशल ओलंपिक भारत की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती डॉ. मल्लिका नड्डा के नेतृत्व में यह प्रतियोगिता एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर सिद्ध होगी।

आयोजन समिति के ही डॉ प्रो. देवेंद्र शर्मा ने बताया कि तपोवन मनोविकास विद्यालय जो कि वर्ष 1991 से दिव्यांग बच्चों के शिक्षण, प्रशिक्षण एवं पुनर्वास के क्षेत्र में सक्रिय है, इस प्रतियोगिता की मेजबानी कर रहा है। वर्तमान में विद्यालय में 140 से अधिक दिव्यांग बच्चे अध्ययनरत हैं, जिन्हें नि:शुल्क शिक्षण, प्रशिक्षण एवं आवासीय सुविधाएं प्रदान की जाती हैं।

विद्यालय के पूर्व विद्यार्थियों ने शंघाई (चीन) एवं सिडनी (ऑस्ट्रेलिया) में आयोजित स्पेशल ओलंपिक खेलों में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीतकर क्षेत्र एवं राष्ट्र का नाम गौरवान्वित किया है।

विद्यालय समिति अध्यक्ष सुमेर बोरड का कहना है कि यह आयोजन न केवल खिलाड़ियों के लिए एक मंच प्रदान करेगा, बल्कि समाज में दिव्यांगजनों के प्रति समरसता, संवेदनशीलता और सहयोग की भावना को भी सुदृढ़ करेगा।

Loading...

Check Also

प्रधानमंत्री द्वारा शुभारंभित उदघाटन विशेष अमृत भारत रेलगाड़ियों का गोमतीनगर स्टेशन पर उत्साहपूर्ण स्वागत

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : गोमतीनगर रेलवे स्टेशन शनिवार सुबह उत्सव के रंग में …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com