ब्रेकिंग:

सूचना निदेशालय में 79वें स्वतंत्रता दिवस पर निदेशक विशाल सिंह ने किया ध्वजारोहण

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : पं. दीनदयाल उपाध्याय सूचना निदेशालय में शुक्रवार को 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सूचना निदेशक विशाल सिंह ने ध्वजारोहण कर प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि युवा पीढ़ी को परतंत्रता और स्वतंत्रता के अंतर को समझना चाहिए तथा अपने अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों और दायित्वों के प्रति भी सजग रहना चाहिए।

निदेशक सिंह ने सूचना विभाग के कार्मिकों से प्रदेश की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाने का आह्वान किया।

उन्होंने इस अवसर पर “विकसित भारत की प्रेरणा – विकसित उत्तर प्रदेश का प्रण” थीम पर प्रदर्शनी का उद्घाटन कर अवलोकन किया, जिसमें विकसित भारत-विकसित उत्तर प्रदेश की योजनाओं से संबंधित जानकारी प्रदर्शित की गई।

इस अवसर पर देश भक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। स्काउट-गाइड बच्चों के साथ स्वतंत्रता दिवस का उत्सव मनाया गया।

इस मौके पर अपर निदेशक सूचना अरविन्द कुमार मिश्र, वरिष्ठ वित्त एवं लेखाधिकारी संजय कुमार सिंह, सहायक निदेशक सतीश चंद्र भारती, जितेंद्र प्रताप सिंह, चन्द्रमोहन, सी.एल. सिंह, बी.एल. यादव, संजय कुमार, प्रभात श्रीवास्तव, चन्द्रविजय वर्मा सहित सूचना निदेशालय के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Loading...

Check Also

ग्रामोदय विश्वविद्यालय में स्वतंत्रता पर्व, हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, चित्रकूट : स्वतंत्रता पर्व पर महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय में …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com