
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : निदेशक, यूपीनेडा अनुपम शुक्ला एवं सचिव एवं मुख्य परियोजना अधिकारी, यूपीनेडा श्रीमती नीलम द्वारा ज्येष्ठ माह के द्वितीय मंगलवार को यूपीनेडा मुख्यालय के परिसर में आयोजित सुन्दर काण्ड पाठ एवं भण्डारे का शुभारंभ किया और अभिकरण के कार्मिकों, श्रद्धालुओं, भक्तजनों को प्रसाद-वितरण किया।
अंजनी पुत्र श्री बजरंगबली की असीम अनुकम्पा से यूपीनेडा कर्मचारी कल्याण संघ द्वारा ज्येष्ठ माह के द्वितीय मंगलवार को विभूति खण्ड, गोमती नगर, लखनऊ स्थित यूपीनेडा मुख्यालय के परिसर में सुन्दर काण्ड पाठ एवं भण्डारे का आयोजन किया गया।
इस शुभ अवसर पर सुन्दर काण्ड पाठ एवं भण्डारे में क्षेत्रीय गणमान्य नागरिकों, यूपीनेडा के अधिकारियों/कर्मचारियों सहित मातृशक्ति, बच्चों एवं जन सामान्य द्वारा अधिकाधिक संख्या में उपस्थिति होकर यथासम्भव सहयोग एवं प्रसाद ग्रहण किया गया। इस शुभ कार्य को सम्पन्न करने/सफल बनाने हेतु यूपीनेडा कर्मचारी कल्याण संघ के अध्यक्ष सुभाष शर्मा द्वारा समस्त भक्तगणों का आभार व्यक्त किया गया।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat