
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : महानिदेशक (संरक्षा) रेलवे बोर्ड, हरी शंकर वर्मा शुक्रवार अपने निरीक्षण कार्यक्रम के तहत लखनऊ पहुंचे । महानिदेशक संरक्षा ने उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के सभागार में मंडल रेल प्रबंधक उ.रे. लखनऊ सुनील कुमार वर्मा एवम मंडल रेल प्रबंधक, पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ, गौरव अग्रवाल तथा दोनों मंडलों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में सुरक्षा संबंधी मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई तथा सुरक्षा मानकों में सुधार के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए गए।
बैठक के पश्चात् लखनऊ जंक्शन से मल्हौर होते हुए लखनऊ स्टेशन तक विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मार्ग में सुरक्षा एवं संरक्षा के मानकों की बारीकी से जांच की।
उत्तर रेलवे प्रतिबद्ध है कि यात्रियों की सुरक्षा एवं सुविधा को सर्वोपरि रखते हुए रेल मार्गों पर उच्च स्तर के संरक्षा मानकों को सुनिश्चित किया जाए।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat