
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुंबई : शेमारू उमंग के शो ‘बड़ी हवेली की छोटी ठकुराईन’ के दर्शक अभी-भी चैना की चौंकाने वाली मौत से उबर नहीं पाए हैं। लेकिन, क्या यह वाकई चैना की कहानी का अंत है? या फिर कहानी में अब एक नया मोड़ आने वाला है? ऐसे में जब दर्शकों को लगा कि उन्होंने चैना को हमेशा के लिए खो दिया है, तो शो में आने वाले एक रोमांचक नए ट्विस्ट ने उन्हें आश्चर्यचकित कर दिया। चैना के मासूम और सौम्य किरदार से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने वालीं दीक्षा धामी अब बिल्कुल एक नए अवतार में अपनी धमाकेदार वापसी कर रही हैं।
अभिनेत्री दीक्षा धामी कहती हैं, “मेरा नया अवतार रसीली, मेरे किरदार चैना से बहुत अलग है। वह बेबाक एवं निडर है, जबकि चैना शांत और विनम्र है। रसीली अपने मन की बात बेझिझक कह देती है और हर हालात अपने काबू में रखती है। “
देहरादून में पलीं-बढ़ीं दीक्षा को रसीली की भूमिका के लिए यूपी भाषा के लहजे में महारत हासिल करने के लिए कई जरूरी प्रयास करने पड़े। वे कहती हैं, “मैंने इसके लिए कई वीडियोज़ देखे, स्थानीय लोगों की बातें करीब से सुनी और बोली को सही करने के लिए बहुत अभ्यास किया।”
आपको बता दें कि शो में रसीली की एंट्री सिर्फ ड्रामा तक सीमित नहीं है। वह एक खास मकसद के साथ आई है। उसका मकसद अपने प्यार जयवीर को वापस पाना और चमकीली और तपस्या की चालाकियों को सबके सामने लाना है। रसीली, चैना के बिलकुल विपरीत है, जबकि चैना ने अपना दर्द चुपचाप सह लिया। रसीली निडर है और हर बात का जवाब देने के लिए तैयार है।
अधिक जानकारी के लिए देखें ‘बड़ी हवेली की छोटी ठकुराईन’ हर सोमवार से शनिवार रात 9 बजे, सिर्फ शेमारू उमंग पर
Suryoday Bharat Suryoday Bharat