
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / गाज़ियाबाद : उत्तर प्रदेश सरकार का सूचना प्रौद्योगिकी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग प्रदेश में तकनीक आधारित शिक्षा को सशक्त करने तथा डिजिटल उत्तर प्रदेश के विजन को साकार करने की दिशा में निरंतर प्रभावी कदम उठा रहा है। कैबिनेट मंत्री, सूचना प्रौद्योगिकी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स, उत्तर प्रदेश सरकार सुनील कुमार शर्मा ने गाजियाबाद में सरकारी विद्यालयों के लिए डिजिटल स्मार्ट कक्षाओं का शुभारंभ किया।
यह पहल मैनकाइंड फार्मा लिमिटेड द्वारा अपनी प्रमुख कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व पहल ‘काइंडकेयर’ के अंतर्गत तथा सीड्स इम्पैक्ट के सहयोग से क्रियान्वित की जा रही है।

मंत्री सुनील कुमार शर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार शिक्षा के क्षेत्र में तकनीक के अधिकतम उपयोग को लेकर प्रतिबद्ध है। सूचना प्रौद्योगिकी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग के माध्यम से राज्य के सरकारी विद्यालयों में डिजिटल सुविधाएं उपलब्ध कराकर विद्यार्थियों को भविष्य के लिए तैयार किया जा रहा है।
डिजिटल स्मार्ट कक्षा पहल के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के 400 सरकारी विद्यालयों को लक्षित किया गया है, जिनमें अब तक 460 डिजिटल स्मार्ट कक्षाएं संचालित की जा चुकी हैं। ‘के-यान’ जैसे आधुनिक डिजिटल उपकरणों के माध्यम से विषयों को सरल, रोचक और प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया जा रहा है, जिससे विद्यार्थियों की समझ और सहभागिता में उल्लेखनीय वृद्धि हो रही है !अब तक 2400 से अधिक शिक्षकों को डिजिटल शिक्षण उपकरणों के प्रभावी उपयोग हेतु प्रशिक्षण प्रदान किया जा चुका है।

कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री, सूचना प्रौद्योगिकी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स, उत्तर प्रदेश सरकार सुनील कुमार शर्मा की गरिमामयी उपस्थिति में आयोजन संपन्न हुआ। इस अवसर पर मैनकाइंड फार्मा लिमिटेड की मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमती शीतल अरोड़ा, सीड्स इम्पैक्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आर. पुरुषोत्तम, सूचना प्रौद्योगिकी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने इस पहल को उत्तर प्रदेश में डिजिटल, समावेशी एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat