ब्रेकिंग:

पमरे द्वारा डिजिटल कैशलेस ट्रांजेक्शन से 13 लाख यात्रियों से रु 10 करोड़ से अधिक का रेलवे राजस्व अर्जित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, जबलपुर : रेलवे में यात्रियों को अत्याधुनिक डिजिटल तकनीक से कैशलेस ट्रांजेक्शन की सुविधा को बढ़ाया जा रहा है। इसी कड़ी में पश्चिम मध्य रेल द्वारा डिजिटल तकनीक के माध्यम से कैशलेस ट्रांजेक्शन को बढ़ावा दिया जा रहा है। तीनों मण्डलों जबलपुर, भोपाल एवं कोटा में पीआरएस काउंटर्स, यूटीएस काउंटर्स एवं पार्सल कार्यालयों पर पीओएस मशीन से कैशलेस ट्रांजेक्शन किया जा रहा है। इसके अलावा अन्य तरह के डिजिटल तकनीक जैसे भीम/ यूपीआई तथा मोबाइल टिकटिंग के माध्यम से भी कैशलेस ट्रांजेक्शन का उपयोग किया जा रहा है।

पश्चिम मध्य रेल के जबलपुर, भोपाल एवं कोटा के पीआरएस, यूटीएस, यूटीएस कम पीआरएस एवं पार्सल के कार्यालयों में लगभग 45 पीओएस मशीनों के माध्यम से डिजिटल कैशलेस ट्रांजेक्शन किया जा रहा है। पश्चिम मध्य रेल ने चालू वित्तीय वर्ष के जून माह में पीआरएस एवं यूटीएस से डिजिटल कैशलेस ट्रांजेक्शन से 13 लाख 56 हजार 833 यात्रियों की बुकिंग की गई है, जिससे 10 करोड़ 45 लाख 50 हजार 845 रूपये का रेलवे राजस्व अर्जित किया है।

जून माह में पीआरएस एवं यूटीएस से पीओएस मशीन, भीम/यूपीआई एवं मोबाईल टिकटिंग ऐप के माध्यम से डिजिटल कैशलेस ट्रांजेक्शन कि जानकारी इस प्रकार है। कैशलेस भुगतान से पमरे में तीनों मण्डलों द्वारा आरक्षण कार्यालय (पीआरएस) में पीओएस मशीन से 1810 यात्रियों को बुक करके 15 लाख 30 हजार 570 रूपये का राजस्व अर्जित किया। वहीं भीम ऐप/ यूपीआई (यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस) प्रणाली का उपयोग कर 79479 यात्रियों से 4 करोड़ 25 लाख 96 हजार 750 रूपये का राजस्व अर्जित किया।

यूटीएस में मोबाइल टिकटिंग से जून माह में पमरे ने 6 लाख 73 हजार 737 यात्रियों से 1 करोड़ 45 लाख 44 हजार 930 का राजस्व अर्जित किया। वहीं भीम ऐप/ यूपीआई प्रणाली का उपयोग कर 601807 यात्रियों से 4 करोड़ 57 लाख 78 हजार 595 रुपए राजस्व अर्जित किया।

Loading...

Check Also

‘संभव’ अभियान में 05 आँगनबाड़ी कार्यकत्री मंत्री श्रीमती बेबी रानी मौर्य एवं राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला द्वारा सम्मानित

श्रीमती सजनी अवस्थी – रामपुरी-1, उन्नाव सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : महिला कल्याण एवं …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com