ब्रेकिंग:

“देवी चौधुरानी” ट्रेलर से इतिहास की आत्मा हुई उजागर : मुख्य भूमिकाओं में प्रसेंजीत चटर्जी और श्राबंती चटर्जी

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, कोलकाता : बहुप्रतीक्षित देवी चौधुरानी का ट्रेलर आखिरकार रिलीज़ हो गया है और यह किसी सिनेमाई तूफ़ान से कम नहीं। बंगाल के भूले-बिसरे विद्रोह को जीवंत करते हुए ट्रेलर ने महान देवी चौधुरानी और भावानी पाठक के साहस, विद्रोह और ज्वाला को परदे पर उतारा है। प्रसेंजीत चटर्जी और श्राबंती चटर्जी की दमदार मुख्य भूमिकाओं से सजी यह फिल्म 26 सितंबर को पूरे देश में रिलीज़ होने जा रही है।

बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय के प्रतिष्ठित उपन्यास पर आधारित यह फिल्म, 1770 के दशक के संन्यासी-फकीर विद्रोह की पृष्ठभूमि पर भारत की पहली महिला स्वतंत्रता सेनानी की गाथा को फिर से जीवंत करती है।

प्रसेंजीत चटर्जी :
“ट्रेलर देखते समय मुझे इतिहास की धड़कन महसूस हुई। भावानी पाठक और देवी चौधुरानी केवल दंतकथाओं के पात्र नहीं थे, वे साहस और विद्रोह के ऐसे तूफ़ान थे जिन्होंने अपने समय की धारा बदल दी। ”

श्राबंती चटर्जी :
“यह भूमिका मेरे लिए सिर्फ़ एक किरदार नहीं, बल्कि एक भावना है। ट्रेलर एक स्त्री की यात्रा को दिखाता है—दमन से विद्रोह तक। यह उन अनसुने नायकों को समर्पित है जिन्होंने अपनी जान और खून देश को समर्पित कर दिया।”

निर्माता अपरना दासगुप्ता और अनिरुद्ध दासगुप्ता (ADited Motion Pictures) तथा सौम्यजीत मजूमदार (LOK Arts Collective) ने संयुक्त बयान में कहा—
“ट्रेलर और देवी चौधुरानी से जुड़ी सिनेमाई प्रस्तुतियों पर जो प्रतिक्रिया मिल रही है, वह अभूतपूर्व है। देवी चौधुरानी और भावानी पाठक का साहस और विद्रोह परदे पर जिस तरह जीवंत हुआ है, वह वाकई गर्व का क्षण है।”

पंडित बिक्र्रम घोष के संगीत और अर्जुन चक्रवर्ती, बिबृति चटर्जी, दर्शना बैनिक जैसे सशक्त सह-कलाकारों के साथ, देवी चौधुरानी साहस और विद्रोह को फिर से जगाने वाला एक अविस्मरणीय सिनेमाई अनुभव बनने जा रही है।

फिल्म 26 सितंबर को पूरे भारत में रिलीज़ होगी।

Loading...

Check Also

एल्जी ने लॉन्च किया डिमांड = मैच सिस्टम

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : दुनिया के प्रमुख एयर कंप्रेसर निर्माताओं में से …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com