
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मझगवां : दीनदयाल शोध संस्थान कृषि विज्ञान केंन्द्र, मझगवॉ में शनिवार को विकसित भारत रोजगार और आजीविका के लिए गारंटी मिशन (ग्रामीण) वी.बी – जी राम जी अधिनियम 2025 के अंतर्गत सरपंच सम्मलेन एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया |
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद अध्यक्षा श्रीमती रेणुका जायसवाल, विशिष्ट अतिथि मुख्य कार्यपालन अधिकारी राहुल पाण्डेय, विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य संजय सिंह द्वारा राष्ट्रऋषि नानाजी देषमुख के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया ।
विकसित भारत रोजगार और आजीविका के लिए गारंटी मिशन (ग्रामीण) वी.बी – जी राम जी अधिनियम 2025 की विस्तृत जानकारी केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख द्वारा दी गई|

कार्यक्रम में मझगवां विकासखंड के 96 पंचायतों के सरपंच, सचिव एवं रोजगार सहायक सहित कुल 117 लोगों ने प्रतिभाग किया | कार्यक्रम का संचालन केन्द्र के प्रसार वैज्ञानिक पंकज शर्मा ने किया साथ ही कृषि विज्ञानं केंद्र के सभी कार्यकर्ताओं का पूर्ण सहयोग रहा ।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat