ब्रेकिंग:

उप मुख्यमंत्री मौर्य ने किया बदायूं राजकीय मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / बदायूं : उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बुधवार को राजकीय मेडिकल कॉलेज बदायूं का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मेडिकल कॉलेज एवं संबद्ध चिकित्सालय में चिकित्सा शिक्षकों तथा स्टाफ की उपलब्धता, शिक्षण व्यवस्था, तथा निर्माण कार्यों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की।

उप मुख्यमंत्री ने कार्यदायी संस्थाओं यूपीआरएनएन, यूपी सिडको एवं सी एंड डी एस के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी लंबित निर्माण कार्यों को निर्धारित समयसीमा में पूर्ण किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि निर्माण कार्यों से संबंधित सभी समस्याएँ कॉलेज प्रशासन द्वारा लिखित रूप में उपलब्ध कराई जाएँ, जिससे उनका त्वरित निराकरण सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं को सुचारू रूप से संचालित करने के निर्देश भी दिए।

निरीक्षण के दौरान यूपी सीडीको के अधिकारियों ने बताया कि नर्सिंग कॉलेज का निर्माण कार्य जनवरी 2026 तक पूर्ण कर लिया जाएगा तथा फरवरी 2026 तक उसे मेडिकल कॉलेज प्रशासन को हस्तांतरित कर दिया जाएगा।

प्रधानाचार्य डॉ. अरुण कुमार ने उप मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि एनएमसी के मानकों के अनुसार मेडिकल कॉलेज में चिकित्सा शिक्षकों एवं स्टाफ की जमीनी हकीकत से अवगत कराया। कहा कि कॉलेज के शिक्षक एवं कर्मचारी अपने दायित्वों का निर्वहन पूर्ण समर्पण के साथ कर रहे हैं तथा सभी कार्य समय पर संपादित किए जा रहे हैं। यह भी अवगत कराया गया कि कार्यदायी संस्थाओं को निर्माण कार्य पूर्ण रूप से संपन्न कराने के निर्देश दिये गये हैं। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद रहे

Loading...

Check Also

केआरसी पब्लिक स्कूल की प्रेरणास्रोत एवं संस्थापक माता – पिता की मूर्ति का स्कूल प्रांगण में भावपूर्ण अनावरण

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, सोहावल : अयोध्या जनपद में लखनऊ मार्ग से लगे हुए कलावती …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com