ब्रेकिंग:

उप मुख्यमंत्री मौर्य ने शाहगढ़ में ‘ग्राम चौपाल’ एवं ‘स्वयं सहायता समूह’ कार्यक्रम को संबोधित किया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / आजमगढ़ : गुरुवार उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जनपद आजमगढ़ के विकासखण्ड सठियांव के ग्राम पंचायत शाहगढ़ स्थित राजजानकी निकट जूनियर हाईस्कूल में आयोजित ‘ग्राम चौपाल’ एवं ‘स्वयं सहायता समूह’ सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम स्थल पर पहुँचते ही उप मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत संचालित स्वयं सहायता समूहों (SHGs) द्वारा लगाए गए विभिन्न स्टॉलों का सघन निरीक्षण किया। उन्होंने महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पादों की सराहना करते हुए कहा कि हमारी माताएं-बहनें आज आत्मनिर्भर बनकर ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई शक्ति प्रदान कर रही हैं।

सम्बोधन के उपरान्त उप मुख्यमंत्री ने शासन की विभिन्न लोक-कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को लाभान्वित किया:
• आवास एवं रोजगार: ‘डबल इंजन’ सरकार की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत लाभार्थियों को गृह प्रवेश हेतु चाबी, सहायता राशि के चेक और उत्कृष्ट कार्य करने वालों को प्रशस्ति पत्र वितरित किए।

• पोषण एवं स्वास्थ्य: ‘मिशन शक्ति’ और ‘पुष्टाहार अभियान’ के तहत गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार की टोकरी भेंट की।
• अन्नप्राशन संस्कार: मौर्य ने नन्हे बच्चों को खीर खिलाकर उनका अन्नप्राशन संस्कार संपन्न कराया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

जनसभा को संबोधित करते हुए मौर्य ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में हमारी सरकार गांव, गरीब और किसान के द्वार तक विकास पहुँचाने का कार्य कर रही है। ग्राम चौपालों का उद्देश्य जनता की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण करना और यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी पात्र व्यक्ति योजना के लाभ से वंचित न रहे।”

इस अवसर पर भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय, भाजपा जिलाध्यक्ष ध्रुव कुमार सिंह, विनोद राजभर, भाजपा उत्तर प्रदेश की प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती नीलम सोनकर सहित अन्य जनप्रतिनिधि, पार्टी पदाधिकारी और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।

Check Also

जलशक्ति मंत्री ने राजकीय नलकूपों एवं पम्प नहरों के संचालन और अनुरक्षण में नवाचार पर दिया बल

अनुपूरक न्यूज़ एजेंसी, लखनऊ : प्रदेश के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने विभागीय अधिकारियों …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com