ब्रेकिंग:

दिल्ली पब्लिक स्कूल, वाराणसी ने मानसी ज़वेरी के साथ प्रेरणा देने वाला पेरेंटिंग सेशन होस्ट किया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : दिल्ली पब्लिक स्कूल, वाराणसी ने एक जानकारी देने वाला और दिलचस्प पेरेंटिंग सेशन ऑर्गनाइज़ किया, जिसमें किड्सस्टॉपप्रेस की फाउंडर और माइंडफुल पेरेंटिंग में भारत की सबसे भरोसेमंद आवाज़ों में से एक, मानसी ज़वेरी शामिल थीं। इस सेशन में प्री-नर्सरी से लेकर ग्रेड 8 तक के स्टूडेंट्स के पेरेंट्स ने पूरे जोश के साथ हिस्सा लिया।

इंटरैक्टिव टॉक आज की पेरेंटिंग चुनौतियों पर फोकस थी, जिसमें इमोशनल वेल-बीइंग, माइंडफुल डिसिप्लिन और आज की तेज़-तर्रार, डिजिटल दुनिया में पेरेंट-चाइल्ड के बीच अच्छे कनेक्शन बनाने पर ज़ोर दिया गया। ज़वेरी ने प्रैक्टिकल, रिलेटेबल स्ट्रेटेजी शेयर कीं जिन्हें पेरेंट्स आसानी से अपने डेली रूटीन में शामिल कर सकते हैं, जिससे यह आइडिया और पक्का होता है कि असरदार पेरेंटिंग परफेक्शन के बजाय प्रेजेंस, कंसिस्टेंसी और एंपैथी में होती है।

पेरेंट्स ने सेशन के दौरान एक्टिवली हिस्सा लिया, इमोशनल रेगुलेशन, स्क्रीन टाइम, बाउंड्री सेट करना, इंडिपेंडेंस को बढ़ावा देना और स्ट्रेस और तुलना के दौरान बच्चों को सपोर्ट करने जैसे सोच-समझकर सवाल उठाए। चर्चा में कॉन्फिडेंट, बैलेंस्ड और इमोशनली सिक्योर बच्चों को पालने-पोसने में एक मज़बूत होम-स्कूल पार्टनरशिप की अहमियत पर ज़ोर दिया गया।
यह इवेंट दिल्ली पब्लिक स्कूल वाराणसी के होलिस्टिक डेवलपमेंट, कैरेक्टर बिल्डिंग और लाइफलॉन्ग लर्निंग को बढ़ावा देने के विज़न से पूरी तरह मेल खाता था। स्कूल ऐसे प्लेटफॉर्म बनाना जारी रखे हुए है जो पेरेंट्स और टीचर्स को बच्चों की ग्रोथ में मदद करने के लिए मिलकर काम करने में मदद करते हैं।

सेशन वोट ऑफ़ थैंक्स के साथ खत्म हुआ, जिसमें मिस मानसी ज़वेरी को उनकी कीमती इनसाइट्स के लिए और पेरेंट्स कम्युनिटी को उनकी एक्टिव पार्टिसिपेशन के लिए शुक्रिया कहा गया। प्रोग्राम के बाद Aarambh पर एक ओरिएंटेशन हुआ, जिससे स्कूल के मकसद वाले और बच्चों पर फोकस करने वाले इनिशिएटिव्स के लिए कमिटमेंट को मज़बूत किया गया।

Loading...

Check Also

पमरे महाप्रबंधक श्रीमती बंदोपाध्याय ने 48 विजेता बच्चों को किया पुरस्कृत

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, जबलपुर : पश्चिम मध्य रेल महाप्रबंधक एवं महिला कल्याण संगठन की …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com