
सूर्योदय भारत समाचार सेवा : अभिनेता और कॉमनवेल्थ ग्लोबल यूथ एंबेसडर दारसिंग खुराना ने हाल ही में अपने दो पुराने साथियों हरनाज़ कौर संधू और सिमरत कौर को याद किया। दोनों की नई फ़िल्में एक ही दिन सिनेमाघरों में आ रही हैं।
साल 2022 में तीनों कलाकार पहली बार पंजाबी फ़िल्म बाई जी कुट्टांगे में साथ नज़र आए थे। इस फ़िल्म का निर्देशन स्मीप कांग ने किया था। यह फ़िल्म तीनों के लिए खास थी। मिस्टर इंडिया इंटरनेशनल का खिताब जीतने के बाद दारसिंग खुराना ने इसी से अपना अभिनय शुरू किया था। हरनाज़ संधू का भी यह पहला पर्दे पर काम था, जिसके बाद उन्होंने मिस यूनिवर्स 2021 का ताज जीता। वहीं सिमरत कौर पहले ही साउथ की फ़िल्मों में काम करके पहचान बना चुकी थीं। फ़िल्म में देव खरौड़, उपासना सिंह और गुरप्रीत घुग्गी जैसे बड़े कलाकार भी थे।
इसके बाद तीनों के रास्ते अलग-अलग हो गए। हरनाज़ अब बॉलीवुड में एंट्री कर रही हैं। वह टाइगर श्रॉफ और सोनम बाजवा के साथ बागी-4 में काम कर रही हैं। दूसरी तरफ सिमरत कौर विवेक अग्निहोत्री की फ़िल्म द बंगाल फ़ाइल्स में नज़र आएंगी।
दारसिंग खुराना ने इंस्टाग्राम पर लिखा — “यह मेरे लिए खुशी और पुरानी यादों का समय है। मैंने हरनाज़ और सिमरत दोनों के साथ उनके करियर की शुरुआत में काम किया था। आज उन्हें आगे बढ़ते और सफल होते देखना बहुत अच्छा लगता है। मैं दोनों को दिल से शुभकामनाएँ देता हूँ। उनकी मेहनत हमेशा सबको प्रेरित करती रहे।”
आज जहाँ हरनाज़ और सिमरत अपनी फ़िल्मों से लोगों का दिल जीत रही हैं, वहीं दारसिंग खुराना ने फ़िल्मों से आगे बढ़कर एक नई पहचान बनाई है। वह कॉमनवेल्थ ग्लोबल यूथ एंबेसडर के रूप में दुनिया के युवाओं की आवाज़ उठा रहे हैं। वह कई देशों में युवाओं से जुड़े मुद्दों की बात कर रहे हैं।