ब्रेकिंग:

ग्रामोदय विश्वविद्यालय द्वारा दलीप कुमार को बिजनेस मैनेजमेंट में पी-एच.डी अवार्ड, अब डॉ दलीप कुमार

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, चित्रकूट : महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के अंतर्गत ग्रामीण विकास एवं व्यवसाय प्रबंधन संकाय में पंजीकृत शोधार्थी दलीप कुमार को विगत दिवस शोध कार्य के मूल्यांकन और सशक्त मौखिकी प्रस्तुतीकरण के उपरांत बिजनेस मैनेजमेंट विषय पर पी-एच.डी. अवार्ड हुई है।

डॉ दलीप ने सहायक प्राध्यापक डॉ संतोष कुमार अरासिया के शोध निर्देशन में शोध शीर्षक “चेंजिंग डेमोग्राफिक डायनामिक्स एंड ऑन लाइन बाइंग बिहेवियर ऑफ कस्टमर्स: ए स्टडी (विद स्पेशल रेफरेंस टू चित्रकूट डिस्ट्रिक्ट ऑफ उत्तर प्रदेश) पर शोध कार्य किया है। डॉ दलीप की उपलब्धि पर उनके शिक्षकों और शोधार्थी मित्रो ने बधाई दी है।

Loading...

Check Also

स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन एवं अतिरिक्त डिब्बे जोड़े गए, प्रमुख स्टेशनों पर अतिरिक्त होल्डिंग एरिया स्थापित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, जयपुर : रेलवे द्वारा दीपावली, छठ पूजा और त्यौहारों को ध्यान …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com