सूर्योदय भारत समाचार सेवा, कानपुर : मच्छरों से फैलने वाली बीमारियों के खिलाफ़ योगदान देते हुए डाबर की ओर से भारत के जाने-माने पर्सनल ऐप्लीकेशन मॉस्क्युटो रेपेलेन्ट ब्राण्ड ओडोमॉस ने आज सुरक्षा बंधन कैंपेन के लॉन्च की घोषणा की है। सुरक्षा के प्रतीक, रक्षाबंधन के त्योहार के उपलक्ष्य में यह कैंपेन लाया गया है। जिस तरह से बहन भाई की कलाई पर राखी बांध कर उसकी सुरक्षा की कामना करती है, ठीक उसी तरह ओडोमॉस मच्छरों से सुरक्षा देता है। इस कैंपेन के तहत ओडोमॉस ने छात्रों के बीच ओडोमॉस बैण्ड बांटे, उन्हें मच्छरों से फैलनी वाली बीमारियों और इनकी रोकथाम के बारे में जागरुक बनाया।
इस पहल की शुरूआत करते हुए डाबर ने शहर के बचपन स्कूल के बच्चों, अध्यापकों एवं अभिभावकों के लिए जागरुकता सत्र का आयोजन किया, जहां उन्हें डेंगू फैलाने वाले मच्छरों की रोकथाम के बारे में शिक्षित किया गया।
कैंपेन के तहत डाबर ने बच्चों में ओडोमॉस मॉस्क्युटो रेपेलेन्ट प्रोडक्ट्स भी वितरित किए। कंपनी ने मच्छरों से फैलने वाली बीमारियों जैसे डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया के कारण, लक्षण एवं रोकथाम के बारे में जागरुकता बढ़ाने के लिए एक सेमिनार का आयोजन भी किया। इस ल पर बात करते हुए श्री संतोष जयसवाल, कैटेगरी हैड- मॉस्क्युटो रेपेलेन्ट, डाबर इंडिया लिमिटेड ने कहा, ‘‘सुरक्षा बंधन कैंपेन समाज के स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए डाबर ओडोमॉस के प्रयासों पर रोशनी डालता है। रक्षा बंधन के अवसर पर मच्छरों से सुरक्षा के बारे में जागरुकता बढ़ाकर इस कैंपेन ने समाज पर सकारात्मक प्रभाव उत्पन्न किया।
डॉ. परमेश्वर अरोड़ा छात्रों के लिए मौसम की जानकारी लेकर आए और छात्रों के बीच जागरूकता का मार्गदर्शन किया। साथ ही दिनेश कुमार डाबर इंडिया और देशसेवा फाउंडेशन से अमोल हांडे इस कार्यक्रम में मौजूद थे।