ब्रेकिंग:

लखनऊ मण्डल रेल प्रबंधक कार्यालय में सीपीआर वर्कशॉप आयोजित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : सोमवार 08 सितम्बर 2025 को मण्डल रेल प्रबंधक कार्यालय, उत्तर रेलवे, लखनऊ में यात्रियों एवं रेलकर्मियों की सुरक्षा तथा आपातकालीन चिकित्सा सहायता की तत्पर उपलब्धता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सीपीआर (Cardio Pulmonary Resuscitation) वर्कशॉप का आयोजन किया गया।

इस कार्यशाला में उत्तर रेलवे के लखनऊ स्थित इंदूर हॉस्पिटल के विशेषज्ञ चिकित्सकों एवं प्रशिक्षकों द्वारा रेलवे अधिकारियों, कर्मचारियों तथा स्टेशन स्टाफ को हृदयगति रुकने अथवा श्वसन में अचानक अवरोध जैसी आपात स्थितियों में जीवन रक्षक तकनीक सीपीआर के बारे में जानकारी दी गई। प्रतिभागियों को सीपीआर की व्यावहारिक ट्रेनिंग भी कराई गई, जिससे वे आवश्यकता पड़ने पर यात्रियों अथवा सहकर्मियों को त्वरित सहायता प्रदान कर सकें।

उत्तर रेलवे, लखनऊ के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कुलदीप तिवारी ने बताया कि मंडल रेल प्रबंधक, सुनील कुमार वर्मा ने इस अवसर पर कहा कि ऐसी कार्यशालाएँ यात्रियों की सुरक्षा एवं स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से अत्यंत महत्त्वपूर्ण हैं। उन्होंने कर्मचारियों को इस प्रशिक्षण को गंभीरता से आत्मसात करने और आपात स्थितियों में तत्परता से इसका उपयोग करने के लिए प्रेरित किया।

कार्यशाला में मंडल अस्पताल के चिकित्सक, मण्डल कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित रहे।

Loading...

Check Also

आंवला नगर पालिका परिषद् की गौशाला में गोवर्धन पूजा का पर्व उत्साह और भक्ति के साथ मनाया गया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, आंवला : बुधबार आंवला विधानसभा के अंतर्गत नगर पालिका परिषद की …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com