
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : प्रादेशिक चकबंदी अधिकारी संघ उत्तर प्रदेश के एक प्रतिनिधि मंडल ने मंगलवार 15 7.2025 को मुख्यमंत्री जी से उनके आवास पर सौजन्य भेंट की !
संघ के महामंत्री हर्ष कुमार सिंह ने बताया कि इस अवसर पर संघ द्वारा चकबंदी विभाग से संबंधित महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई और विभाग के समक्ष विद्यमान समस्याओं एवं संभावनाओं से मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया गया !
संघ ने मुख्यमंत्री जी को सर्वप्रथम चकबंदी विभाग द्वारा बीते वर्षों में किए गए सकारात्मक कार्यों एवं सुधार प्रयासों की जानकारी दी ! संघ द्वारा चकबंदी विभाग के लंबित विषयों जैसे सहायक चकबंदी अधिकारी पद को 4800 ग्रेड व राजपत्रित दर्जा प्रदान करने, विभाग में कैडर रिव्यू, लंबित वेतन विसंगत, इंफ्रास्ट्रक्चर तथा चकबंदी प्राधिकारियों की सहमति के आधार पर उन्हें सहायक चकबंदी अधिकारी व चकबंदी अधिकारी के समतुल्य पद नायक तहसीलदार तथा तहसीलदार के रूप में तहसीलों, विकास प्राधिकरण, नगर निगमन में प्रतिनियुक्ति करने की मांग को गंभीरतापूर्वक रखा गया तथा शीघ्र निस्तारण का अनुरोध किया गया !
मुख्यमंत्री ने इन मुद्दों को गंभीरता से सुना और आवश्यकता अनुसार प्रमुख सचिव राजस्व के साथ बैठक कर उचित निर्णय लेने का आश्वासन दिया ! मुख्यमंत्री ने संघ को आश्वस्त किया है कि विभाग की ओर से जितनी भी बजट की मांग की जाएगी उसे प्राथमिकता पर स्वीकार कर भविष्य में भी सभी आवश्यक बजट सुलभ कराए जाएंगे !
प्रतिनिधिमंडल ने डिजिटल चकबंदी, एक्ट में संशोधन, प्रशिक्षण व्यवस्था तथा विभागीय कार्य संस्कृति सुधार जैसे विषयों पर को भी विस्तार से रखा, जिन्हें मुख्यमंत्री ने सहमत के साथ सुना और शीघ्र आवश्यक निर्णय लिए जाने का आश्वासन दिया !
मुख्यमंत्री ने चकबंदी विभाग से यह अपेक्षा की, कि विभाग की कार्यशैली ऐसी हो जिससे इसका लाभ समाज के अंतिम व्यक्त तक पहुंचे ! उन्होंने निर्देशित किया कि अव्यावहारिक चक निर्माण, गरीबों की उपेक्षा तथा एक पक्षीय हितों को बढ़ावा देने जैसी प्रवृत्तियों से बचा जाए !
संघ ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री से यह भी संकल्प व्यक्त किया कि वह विभाग की सकारात्मक छवि निर्माण तथा जनहितकारी कार्यों को प्राथमिकता देते हुए मुख्यमंत्री जी की अपेक्षाओं की अनुरूप स्वच्छ चकबंदी कार्य करने हेतु संघ व उसके सदस्य प्रतिबद्ध हैं तथा मुख्यमंत्री जी के मार्गदर्शन में चकबंदी विभाग और अच्छा कार्य करते हुए पिछले वर्षों में हुए रिकॉर्ड कार्यों से भी बेहतर प्रदर्शन करने का प्रयास करेगा !
चकबंदी अधिकारी संघ के साथ – सौहार्दपूर्ण और सकारात्मक वातावरण में विभागीय हितों से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर गंभीरता पूर्वक चर्चा करने हेतु संघ के अध्यक्ष ज्ञानेश कुमार त्रिपाठी, कार्यकारी अध्यक्ष पारसनाथ यादव, महामंत्री ब्रजेश पाठक एवं हर्ष कुमार सिंह मुख्यमंत्री जी को आभार ज्ञापित करते हैं !
Suryoday Bharat Suryoday Bharat