
अशोक यादव, लखनऊ : बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर में शुक्रवार 12 दिसंबर को सांख्यिकी विभाग की ओर से ‘अनुसंधान पद्धति और सांख्यिकी तकनीकों का उपयोग – डेटा से निर्णय तक’ विषय पर आयोजित पांच दिवसीय कार्यशाला का समापन हुआ। समापन सत्र की अध्यक्षता विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. राज कुमार मित्तल ने की। मुख्य अतिथि के तौर पर लखनऊ विश्वविद्यालय के सांख्यिकी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. शशि भूषण मौजूद रहे। इसके अतिरिक्त मुख्य तौर पर सांख्यिकी विभाग के विभागाध्यक्ष एवं स्कूल ऑफ फिजिकल एंड डिसीजन सांइसेज के संकायाध्यक्ष प्रो. सुरिंदर कुमार, प्रो. मधुलिका दुबे एवं कार्यक्रम संयोजक डॉ. राहुल वार्ष्णेय उपस्थित रहे।

कुलपति प्रो. राज कुमार मित्तल ने आयोजन समिति को इस प्रकार के सार्थक कार्यक्रम के सफल आयोजन पर बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं और कहा कि शोध कार्य में सांख्यिकी की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है, क्योंकि इसका प्रयोग शोध के प्रत्येक चरण जैसे डेटा संग्रहण, विश्लेषण और निष्कर्षों आदि में किया जाता है। उन्होंने यह भी कहा कि पीएचडी करना मात्र लक्ष्य नहीं होना चाहिए, बल्कि सांख्यिकी के उपयोग से ऐसी शोध करनी चाहिए जो समाज के लिए उपयोगी सिद्ध हो।
मुख्य अतिथि प्रो. शशि भूषण ने “बहुविकलीय तकनीकें: क्लस्टर विश्लेषण” विषय पर व्याख्यान प्रस्तुत किया। प्रो. भूषण ने क्लस्टरिंग के सिद्धांतों, डेटा-आधारित विभाजन में इसके उपयोग, तथा विपणन, पर्यावरण अध्ययन, मशीन लर्निंग और सामाजिक विज्ञान जैसे आधुनिक क्षेत्रों में इसके अनुप्रयोगों की विस्तृत व्याख्या की।

विभागाध्यक्ष एवं संकायाध्यक्ष प्रो. सुरिंदर कुमार ने अपने विचार रखते हुए कहा कि शोध के लिए डेटा जुटाना आसान है, परंतु केवल डेटा होना पर्याप्त नहीं है। उन्होंने बताया कि सांख्यिकी तकनीकों से विश्लेषित डेटा अधिक सटीक और वैज्ञानिक परिणाम देता है।
अंत में डॉ. राहुल वार्ष्णेय ने धन्यवाद ज्ञापित किया। समस्त कार्यक्रम के दौरान विभिन्न डॉ. सुभाष कुमार यादव, डॉ. मीनाक्षी मिश्रा, डॉ. अमित कुमार मिश्रा, डॉ. प्रयास शर्मा, अन्य शिक्षक, शोधार्थी एवं प्रतिभागी मौजूद रहे।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat