
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, श्रीगंगानगर : मंगलवार को जिला कलेक्टर डॉ मंजू द्वारा 2 एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रेस्क्यू अभियान की शुरुआत की गई। तपोवन ट्रस्ट अध्यक्ष महेश पेड़ीवाल में बताया कि दोनों एम्बुलेंस के साथ 4 महिला स्टाफ तथा 2 पुरुष स्टाफ साथ रहेंगे ।
सर्दी के मौसम को देखते हुए श्री गंगानगर-हनुमानगढ़ जिला तथा पंजाब के निकटवर्ती क्षेत्रों में यह अभियान चलाया जाएगा।उन्होंने बताया कि जो भी महिला या पुरुष खुले आसमान के नीचे मिलेगा उसे आश्रम में लाया जाएगा, महिला को तपोवन व पुरुष को अपना घर आश्रम में भेजा जाएगा ।
जिला कलेक्टर द्वारा एम्बुलेंस रवानगी के समय अध्यक्ष महेश पेड़ीवाल, सचिव सुमेर बोरड़, ओम झाझडिया, अपना घर के राजेन्द्र प्रसाद लोहिया, जागीर फार्मा, भगीरथ वर्मा, पुरषोतम नागपाल, वर्षा अबरोल, उर्मिला कासनिया, बबिता कासनिया, जस्सी कौर, कौशल कटारिया, सतीश नागपाल, बलजीत लूना, राजेन्द्र चढ़ा, विपिन बवेजा, शंकर दुग्गल, दर्शन जलंधरा, राजीव हांडा, सलीम अली, आदि उपस्थित रहे ।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat