सूर्योदय भारत समाचार सेवा : सचिवालय दर्पण के संपादक अखिलेश कुमार श्रीवास्तव की यथार्थवाद पर लिखी गई पुस्तक कसमसाहट की निगहबानी को साहित्यांजलि प्रभा ग्रुप प्रयागराज की ओर से पंडित प्रताप नारायण मिश्र साहित्य सम्मान से पुरस्कृत किया गया है।
उप्र सचिवालय, लखनऊ के साथियों ने पुस्तक सम्मान पर उन्हें बधाई दी एवं अखिलेश कुमार श्रीवास्तव का जन्मदिन भी लोकभवन के कैफेटेरिया में बड़ी धूमधाम से मनाया गया।
सचिवालय परिवार के शुभचिंतक एवं स्नेहिल जनो-चित्रगुप्त, दीपक चौधरी स्वामी कार्तिकेय द्विवेदी रणविजय चौधरी रामनरेश सुरेंद्र पांडे डॉ चांदनी बाला, रेनू संतोष चतुर्वेदी, अमरनाथ गुप्ता सहित उप्र सचिवालय के काफी संख्या मे सचिवालय कर्मियों / अधिकारियों ने अखिलेश कुमार श्रीवास्तव को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी।