
अशाेक यादव, लखनऊ। सीएम योगी ने लाउडस्पीकर विवाद को लेकर नया आदेश जारी किया है। उन्होंने यूपी में अब नए स्थानों पर माइक और लाउडस्पीकर लगाने की अनुमति नहीं मिलेगी।
सीएम योगी ने कहा कि हर किसी को अपनी उपासना पद्धति मानने की स्वतंत्रता है। पूर्व से अनुमति से जहां माइक लगे हैं वहां माइक का प्रयोग किया जा सकता है। लेकिन यह भी सुनिश्चित हो कि आवाज परिसर के बाहर ना आए।बिना अनुमति के धार्मिक जुलूस या शोभायात्रा नहीं निकाली जा सकती है। हर किसी को अपनी उपासना पद्धति मानने की स्वतंत्रता है।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि नए धार्मिक स्थलों पर माइक लगाने की अनुमति ना दी जाए। साउंड सिस्टम के इस्तेमाल की अनुमति सिर्फ इसी शर्त पर दी जा सकती है कि इससे दूसरे लोगों को कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat