ब्रेकिंग:

“भारतीय भाषा उत्सव” का समापन समारोह, केंद्रीय विद्यालय क्रमांक – 04 ओएनजीसी, वडोदरा में आयोजित

सुशी सक्सेना : “नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति” 2020 के “एक भारत श्रेष्ठ भारत” कार्यक्रम के तहत प्रसिद्ध तमिल साहित्यकार सुब्रमण्यम भारतीय की जन्म शताब्दी को समर्पित 75 दिवसीय “भारतीय भाषा उत्सव कार्यक्रम” ( दिनांक 28/09/23 से 11/12/23 ) का समापन समारोह का आयोजन दिनांक 11/12/23 को केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक 04 ओ एन जीसी वडोदरा के प्रांगण में किया गया। पिछले ग्यारह सप्ताह से विद्यालय में विविध भारतीय भाषाओं में कार्यक्रम होते रहे ।
इसी श्रृंखला में अन्तिम दिवस के कार्यक्रम का शुभारंभ “मातृ भाषा हस्ताक्षर अभियान” से किया गया। प्राचार्य रमेश पाण्डेय व अभिभावकों ने मातृ भाषा में हस्ताक्षर किए। तदुपरांत रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिसमें विभिन्न भाषाओं की विविधता, सांस्कृतिक विरासत और साहित्यिक धरोहर को प्रस्तुत करने का एक मजबूत प्रयास किया गया। इस कार्यक्रम में भारतीयभाषाओं की प्रतिभागिता की गई और विभिन्न नाट्य, गीत, और नृत्य प्रस्तुत किए गए। शिक्षाविदों ने भी विद्धाथियों के उत्साहवर्धन हेतु विभिन्न प्रांतीय वेशभूषा में मंच पर रेम्पवाॅक कर कार्यक्रम में चार चांद लगाए।

इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए अनेक कारण थे। पहले तो हमें भारतीय भाषाओं, साहित्य और संस्कृति के महत्व को बढ़ावा देना था। दूसरे, इसके माध्यम से हमें बच्चों के बीच में एक समरसता, कार्यशीलता और आदर्शता की भावना बढ़ाना था।

इस कार्यक्रम में हमने अनेक प्रतिभागी, अभिभावक और शिक्षकों का भी स्वागत किया और उनका साक्षात्कार किया। कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण में नृत्य, नाटक और गायकी शामिल थी। सभी गतिविधियां बच्चों के कामकाज, साहस, और उनकी आत्मसम्मान को पेश करती थीं।

इस कार्यक्रम ने हमारे स्कूल के छात्र और छात्राओं के बीच एक सामंजस्य और साकारात्मक माहौल बनाया। उन्होंने अपनी प्रतिभाएँ प्रदर्शित की और साथ ही अन्य भाषाओं के साथी से कुछ नया सीखा। इस कार्यक्रम में हमने हमारे स्कूल की सामाजिक, सांस्कृतिक, धार्मिक, और नैतिक जिम्मेदारियों के प्रति एक पूरी दशा को निभाने का प्रयास किया। कार्यक्रम में सहयोग करने वाले सभी लोगों का हम हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं।

Loading...

Check Also

“दिल्ली मंडल में सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2024” की शुरुआत

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : सतर्कता जागरूकता सप्ताह सोमवार 28 अक्टूबर से 3 …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com