
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : भारतीय रेलवे अपने सभी ज़ोन, डिवीजनों और सार्वजनिक उपक्रमों सहित अन्य इकाइयों में दो चरणों में “स्वच्छता अभियान” चला रहा है । इसीक्रम में स्वच्छता अभियान के अंतर्गत मंडल रेल प्रबंधक आशीष जैन ने बुधवार अपराह्न लहरतारा स्थित न्यू लोको रेलवे कॉलोनी और सामुदायिक हॉल इन्द्रप्रस्थ का स्वच्छता निरीक्षण किया ।
मंडल रेल प्रबंधक जैन ने रेलवे कालोनियों में रहने वाले कर्मचारियों के परिजनों से सीधा संवाद कर उनकी साफ-सफाई की व्यवस्था की जानकारी ली। उन्होंने रेलवे कालोनी के ड्रेनेज,आवासों के रख-रखाव एवं दैनिक सफाई की जानकारी ली और संबंधित को नाले-नालियों, कालोनी की सड़क ,गार्डेन एवं ओपन एरिया की व्यापक सफाई कराने एवं उसे कायम रखने हेतु दैनिक मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया।
इसके साथ ही मंडल रेल प्रबंधक ने रेलवे कालोनी में अलग कूड़ेदान लगाकर कचरे के पृथक्करण को प्रोत्साहित करने हेतु, कालोनी परिसर में जल निकायों की सफाई के लिए और पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूकता एवं श्रमदान का आयोजन करने का निर्देश दिया गया