
सतीश कुमार, अध्यक्ष रेलवे बोर्ड एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अधिकारियों और कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : स्वतंत्रता दिवस 2025 को मनाने के लिए उत्तर रेलवे के दिल्ली मंडल पर “स्वच्छता अभियान” का आयोजन 1 अगस्त 2025 से 15 अगस्त 2025 तक किया जा रहा है। यह स्वच्छता अभियान दिल्ली मंडल में 31 अक्टूबर, 2025 तक जारी रहेगा।

शुक्रवार सतीश कुमार, अध्यक्ष रेलवे बोर्ड एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर इस अभियान का शुभारंभ किया। उन्होंने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अधिकारियों और कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई ! मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी सहित अधिकारियों और कर्मचारियों ने श्रमदान में भी भाग लिया। इस अवसर पर पौधारोपण भी किया गया ! अध्यक्ष रेलवे बोर्ड एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने स्टेशन पर प्रयोग में लाई जा रही सफाई मशीनों का भी निरीक्षण किया ! स्टेशन परिसर को स्वच्छ रखने के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए एक नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया गया। उन्होंने यात्रियों से स्वच्छता के संबंध में बातचीत की तथा उनकी प्रतिक्रिया भी ली। इस अवसर पर उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार वर्मा, मंडल रेल प्रबंधक दिल्ली पुष्पेश रमण त्रिपाठी तथा रेलवे बोर्ड और उत्तर रेलवे के अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित थे।
इस अवसर पर श्रमदान के माध्यम से रेलवे स्टेशनों पर व्यापक सफाई अभियान चलाया गया। रेलवे स्टेशनों पौधारोपण किया गया । इस अवसर पर दिल्ली सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन पर सदस्य अवसंरचना नवीन गुलाटी, हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर सदस्य कर्षण एवं चल स्टॉक ब्रज मोहन अग्रवाल, दिल्ली कैंट रेलवे स्टेशन पर सदस्य परिचालन एवं व्यवसाय विकास हितेंद्र मल्होत्रा, दिल्ली जंक्शन रेलवे स्टेशन पर सदस्य वित्त सुश्री उषा वेणुगोपाल, आनंद विहार टर्मिनल पर महानिदेशक मानव संसाधन आर. राजगोपाल, फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर महानिदेशक संरक्षा हरि शंकर वर्मा तथा तुगलकाबाद रेलवे स्टेशन पर महानिदेशक रेलवे स्वास्थ्य सेवाएं डॉ. जगदीश चंद्रा ने स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया। इसके अलावा रेलवे बोर्ड के 21 एडिशनल मेंबरों ने दिल्ली क्षेत्र और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के विभिन्न स्टेशनों पर स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया।