
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : भारतीय रेल पर 16 अगस्त से 31 अक्टूबर तक आयोजित स्वच्छता अभियान के द्वतीय चरण के सातवें दिन मंडल रेल प्रबंधक, वाराणसी आशीष जैन के निर्देश एवं वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (ई.एन.एच.एम) अभिषेक राय के नेतृत्व में वाराणसी मंडल के गाजीपुर सिटी, जंक्शन,छपरा,सीवान,देवरिया सदर,मऊ,आजमगढ़,बलिया,बनारस,वाराणसी सिटी एवं प्रयागराज रामबाग स्टेशनों ट्रेनों आवासीय, कांलोनियों, डिपो एवं कारखानों में स्वच्छता सम्बंधित अनेक कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

स्वच्छता अभियान के अंतर्गत वाराणसी मंडल के स्टेशनों पर कार्यरत स्वास्थय निरीक्षकों ने स्टेशन पर कार्यरत संविदा कर्मचारियों एवं रेलवे कर्मचारियों के साथ मिलकर स्वच्छता संबंधित नारे,पोस्टर एवं बैनर के माध्यम से जन जागरुकता रैली निकाली,साथ ही नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यात्रियों एवं कर्मचारियों को स्वच्छता के प्रति जागरुक किया गया एवं स्वच्छता अभियान का प्रचार-प्रसार किया गया । कचरे का पृथक्करण एवं कूड़ेदान की व्यवस्था करना जिसके अन्तर्गत स्टेशन परिसर में गीले एवं सूखे कचरे के लिए अलग-अलग कूड़ेदान लगाये गये। ट्रेनों और कोचों की गहन सफाई कराई गयी।

ट्रेनों में मिलने वाली लिनेन का निरीक्षण एवं भंडारण का निरीक्षण,रेलवे ट्रैक की सफाई, शहरी स्थानीय निकायों के सहयोग से स्टेशनों से सटे रेलवे पटरियों के किनारे कचरे को हटाया गया। पटरियों के आस पास गहन सफाई सुनिश्तित की गई। रेलवे कॉलोनियों और अन्य रेलवे प्रतिष्ठानों में गहन सफाई अभियान चलाया गया। स्टेशनों और ट्रेनों में पीए सिस्टम के माध्यम से घोषणाएं की गईं स्वच्छता रैली के माध्यम से, जनता को “स्वच्छ रेल, स्वच्छ भारत” और “आइए, भारतीय रेल को स्वच्छ बनाने की दिशा में एक कदम और आगे बढ़ाएँ” जैसे नारों के साथ स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रेरित किया गया। इसके अतिरिक्त, सार्वजनिक घोषणाओं के माध्यम से यात्रियों को भी मदद करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।