सूर्योदय भारत समाचार सेवा : मुरादाबाद मण्डल में दिनांक 02.10.2024 से 31 .10.2024 तक विशेष स्वच्छता अभियान – 4.O का संचालन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत प्रतिदिन मण्डल के स्टेशनों, स्टेशन सर्कुलेटिंग एरिया ,यात्री गाड़ियों, रेलवे कालोनियों, कार्यालयों में अनेक प्रकार के सफाई अभियान एवम् स्वच्छता कार्यक्रमों का आयोजन कर निरंतर सभी को स्वच्छता के प्रति जागरुक करने का कार्य किया जा रहा है।
इसी कड़ी में मंगलवार को दिनांक 22.10.2024 को मुरादाबाद मण्डल के प्रमुख स्टेशनों मुरादाबाद, देहरादून, हरिद्वार, बरेली एवं शाहजहांपुर के स्टेशन परिसर में चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें मण्डल के वरिष्ठ अधिकारियों, सुपरवाइजर्स इत्यादि ने रेलकर्मचारियों, रेल यात्रियों एवं स्टेशन परिसर में आने वाले सभी को स्वच्छता के प्रति जागरुक किया।
मण्डल के मुरादाबाद, देहरादून, हरिद्वार, बरेली एवं शाहजहांपुर स्टेशनों पर आयोजित चौपाल में मण्डल अधिकारियों एवं सुपरवाइजर्स ने चौपाल में उपस्थित सभी को स्वच्छता के लाभ एवं हानियों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी एवं रेल यात्रियों से सीधा संवाद करते हुए स्वच्छता सम्बन्धी प्रश्नों के उत्तर देते हुए स्वच्छता को सार्वजनिक परिवेश एवं रेल परिसर, गाड़ियों में अपनाने के लिए प्रेरित किया और साफ सफाई को लेकर उनका फीडबैक जाना।
मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर मण्डल रेल प्रबंधक राज कुमार सिंह ने प्लेटफार्म संख्या 1 पर आयोजित चौपाल में यात्रियों एवं कर्मचारीयों से सीधे संवाद स्थापित करते हुए यात्रियों से गाड़ियों एवं स्टेशनों पर चलाए जा रहे विशेष सफाई अभियान- 4.O के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए फीड बैक जाना।
अनेक महिला,पुरुष, वृद्धजन, दिव्यांगजन रेल यात्रियों ने सीधे मण्डल रेल प्रबंधक राज कुमार सिंह से संवाद कर अपनी रेल यात्रा के स्वच्छता सम्बन्धी अनुभवों को साझा किया तथा मण्डल रेल प्रबंधक ने सभी को बहुत ध्यानपूर्वक सुना I उन्होंने चौपाल में उपस्थित सभी को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया एवं सभी से उनके बहुमूल्य सुझाव एवं प्रतिक्रिया प्राप्त की तथा यात्रियों के द्वारा बतलाई गईं अनेक समस्याओं को संबंधित अधिकारियों से नोट कर शीघ्र समाधान कराने के निर्देश दिए। मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर चौपाल में मण्डल रेल प्रबंधक के साथ अपर मण्डल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) एस.पी.तिवारी, वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता, वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी प्रशांत शर्मा, वरिष्ठ मण्डल संकेत एवं दूरसंचार अभियंता (समन्वय ) अक्षय कुमार उपस्थित रहे I
मंडल रेल प्रबंधक, मुरादाबाद, राज कुमार सिंह ने चौपाल को संबोधित करते हुए कहा, कि ” प्रधानमंत्री के दिशा निर्देश के अनुसार भारतीय रेल ने स्वच्छता अभियान चलाया गया है। इसके अंतर्गत रेल गाड़ियों की सफाई,स्टेशन परिसरों की सफाई एवं रेल की परिसीमा में आने वाले ऐसे क्षेत्रो को चिह्नित किया गया था जो गंदे थे, उनकी साफ़ सफाई कराई गई हैं। विशेष स्वच्छता अभियान 4.O में टिकट भुगतान हेतु QR कोड व डिजिटल भुगतान हेतु यात्रियों को प्ररित किया गया हैI संरक्षा हेतु जागरूकता संगोष्ठी , समाधान Campaign, UTS ऑन मोबाइल अभियान चलाकर रेल यात्रियों एवं आम जन को इसकी सुविधाओं के बारे में बताया गया, रेलवे क्रॉसिंग पर आम जन को सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया”
सभी रेल परिवार के सदस्यों ने श्रमदान किया है, साथ ही मीडिया कर्मियों से संवाद स्थापित कर जन-जन तक स्वच्छता को अपनाने हेतु प्रचार प्रसार कर जागरूक किया गया ।
चौपाल में अधिकांश रेल यात्रियों ने भारतीय रेलवे के प्रयासों को सराहा और स्वच्छता के लिए उठाए गए कदमों के प्रति संतुष्टि जाहिर की I