
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, गोरखपुर : भारतीय रेल पर 01 से 15 अक्टूबर तक मनाये जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा-2025 के पाँचवें दिन रविवार 05 अक्टूबर को ‘स्वच्छ रेलगाड़ी’ थीम के अन्तर्गत मुख्यालय गोरखपुर, लखनऊ, वाराणसी एवं इज्जतनगर मंडल के प्रमुख स्टेशनों, ट्रेनों एवं रेलवे कॉलोनियों में स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान स्टेशन परिसर, कार्यालयों, प्रतीक्षालयों तथा प्लेटफार्मों की विशेष साफ-सफाई की गई। यात्रियों एवं कर्मचारियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।

‘स्वच्छ रेलगाड़ी‘ थीम के अन्तर्गत लखनऊ मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर अधिकारियों एवं पर्यवेक्षकों ने ट्रेनों में लिनेन, पैंट्रीकार इत्यादि के साफ-सफाई की जांच की। ट्रेनों में गहन साफ-सफाई की गई तथा यात्रियों से फीडबैक प्राप्त किया गया एवं ओ.बी.एच.एस. स्टाफ का सम्मानित करने हेतु नामित किया गया।