
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन एवं वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजिनियर अभिषेक राय के नेतृत्व में पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल पर चलाये जा रहे स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के अन्तर्गत शनिवार 28 सितम्बर, 2024 को बारहवें दिन बनारस,वाराणसी सिटी,बलिया, आजमगढ़, गाजीपुर सिटी, देवरिया,भटनी,सीवान ,मऊ आदि प्रमुख स्टेशनों पर स्वच्छ प्रसाधन दिवस के रूप में मनाया गया।

इसके अन्तगर्त स्टेशनों एवं कार्यालयों में लगे शौचालय एवं परिसर में लगे यूरिनल को साफ -सफाई किया गया साथ ही उपरोक्त स्टेशनों पर रैली निकालकर एवं पम्पलेट बाँटकर स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। साथ ही यात्रियों को कूड़ा कुडेदान में ही डालने के लिए प्रेरित किया औऱ स्टेशन पर रखे गीला कचरा हरा रंग के डस्टबिन में डालें और सूखा कचरा नीले रंग के डस्टबिन में डालें तथा हजार्ड वेस्ट को पीले रंग के डस्टबिन में डालें।

इसके साथ-साथ इसकी शुरुआत स्वयं से करके अन्य लोगो को भी जागरुक करने की आवश्यकता पर विशेष बल दिया गया । स्वच्छता के प्रति जनजागरूकता लाने हेतु सार्वजनिक जागरूकता कार्यशाला, चौपाल, सेल्फी पॉइंट लगाकर, सामूहिक श्रमदान, मानव श्रृंखला युवाओ को जोड़कर स्वच्छता संबाद इत्यादि का आयोजन किया गया।

उपरोक्त कार्यक्रम में मंडल के लगभग 750 अधिकारी एवं कर्मचारी सम्मिलित हुए ।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat