
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : केन्द्रीय महिला कल्याण संगठन नई दिल्ली के तत्वधान में रेल कर्मचारियों के बच्चों के लिए 14 सितम्बर 2025 को ऑन स्पॉट निबंध प्रतियोगिता तथा 21 सितम्बर 2025 को आँन स्पाँट ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।

इसी परिप्रेक्ष्य में मंडल महिला कल्याण संगठन वाराणसी के अध्यक्षा श्रीमती वानी जैन की अध्यक्षता में रविवार 16 नवम्बर , 2025 रविवार को वाराणसी मंडल के अधिकारी क्लब में “आँन स्पाँट निबंध प्रतियोगिता एवं आँन स्पाँट ड्राइंग प्रतियोगिता में कर्मचारियों के सफल बच्चों का पुरस्कार वितरण का आयोजन किया गया है। इस पुरस्कार वितरण का शुभारम्भ मंडल महिला कल्याण संगठन वाराणसी की अध्यक्षा श्रीमती वानी जैन ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया । इस अवसर पर सचिव श्रीमती शालिनी पाठक , कोषाध्यक्षा श्रीमती मधूलिका सिंह , सदस्या श्रीमती मौसमी चौधरी, डॉ नम्रता सिंह, श्रीमती सरिता केसरवानी सहित पुरुस्कार प्राप्त करने वाले प्रतिभागी एवं उनके परिजन उपस्थित थे।
निबंध एवं ड्राइंग प्रतियोगिता में वाराणसी मंडल के प्रयागराज रामबाग,मऊ,बलिया,सीवान,गोरखपुर,तथा छपरा स्टेशनों के तीनों ग्रुपों (6-9,9-12,12-15 आयु संवर्ग ) में कुल 650 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया था जिसमें तीनों ग्रुप से 30 सफल प्रतिभागियों को मंडल महिला कल्याण संगठन के अध्यक्षा एवं सदस्यों द्वारा नगद एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित गया।
अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में महिला कल्याण संगठन के अध्यक्षा श्रीमती वानी जैन ने कहा कि सबसे पहले महिला कल्याण संगठन की ओर से मैं आप सभी पुरस्कार विजेता बच्चों को हार्दिक बधाई देती हूँ, जिन्होंने आपकी लगन, प्रतिभा और मेहनत ने आपको इस मुकाम तक पहुँचाया है।, उन्होंने कहा कि याद रखिए, यह सिर्फ एक शुरुआत है, जीवन में हर उपलब्धि आपके आत्मविश्वास को बढ़ाने और आगे बढ़ने की प्रेरणा देने के लिए होती है।
कार्यक्रम का संचालन मुख्य हित निरीक्षक जितेन्द्र श्रीवास्तव ने एवं धन्यवाद ज्ञापन कोषाध्यक्ष मंडल महिला कल्याण संगठन श्रीमती मधुलिका सिंह द्वारा किया गया ।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat