ब्रेकिंग:

मुख्यमंत्री शुक्रवार 12 दिसंबर को करेंगे किसान पाठशाला का शुभारंभ : कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / बाराबंकी : प्रदेश के किसानों के लिए वर्तमान रबी मौसम की किसान पाठशाला का शुभारम्भ शुक्रवार 12 दिसंबर, 2025 को मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा पद्मश्री कृषक राम सरन वर्मा के गाँव दौलतपुर, जनपद-बाराबंकी के खेत से किया जाएगा। सरकार किसानों के प्रति प्रतिबद्धता को निभाते हुए “किसान की बात किसान के द्वार” की संकल्पना पर किसानों को प्रोत्साहित करेगी। सरकार द्वारा विगत वर्षों में किसान पाठशाला के माध्यम से अब तक लगभग 190 लाख किसानों को प्रशिक्षित किया जा चुका है।

बृहस्पतिवार को कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बाराबंकी में कार्यक्रम स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया और आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। उद्घाटन के अवसर पर कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही एवं कृषि राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख भी उपस्थित रहेंगे। सरकार द्वारा प्रदेश के किसानों को 25423 करोड़ रुपये का ऋण मोचन, 90669 करोड़ रुपये का पी0एम0 किसान सम्मान निधि का लाभ प्रत्यक्ष तौर पर उपलब्ध कराया जा चुका है।

किसान पाठशाला का आयोजन प्रदेश के सभी जनपदों में 12 से 29 दिसंबर 2025 तक किया जाएगा। कृषि मंत्री ने किसानों से अपील की है कि वे इस पाठशाला के आयोजन में प्रतिभाग कर पद्मश्री कृषक राम सरन वर्मा के द्वारा किये जा रहे नवोन्मेषी कृषि कार्यों जैसे- तिलहनी फसलों की खेती एवं उसके साथ मधुमक्खी पालन, बागवानी फसलों (केला, अगेती आलू, रबी मक्का, टमाटर, फूलों की खेती) आदि के बारे में जानकारी प्राप्त करें। किसान भाई अपने जनपद में समीप के किसान पाठशाला में प्रतिभाग कर प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं (60 प्रतिशत अनुदान पर सोलर पम्प, 40 से 50 प्रतिशत पर कृषि यन्त्र आदि), खेती की नई तकनीक, नवीन प्रजाति, पशुपालन, बागवानी, रेशम पालन एवं मधुमक्खी पालन की जानकारी प्राप्त कर अपनी कृषि उत्पादन एवं आय में बढ़ोत्तरी कर सकते हैं।

Loading...

Check Also

एशोसिएशन ऑफ टॉप अचीवर स्काउट्स इंडिया का 9वां राष्ट्रीय समागम 13 दिसंबर को जयपुर में होगा आयोजित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, जयपुर : पूर्व और वर्तमान राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त स्काउट एवं गाइड …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com