ब्रेकिंग:

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने स्वयं पर लिखी डॉ. दीपक राय की पुस्तक “MY मध्यप्रदेश” का विमोचन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, सतना / भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने डॉ. दीपक राय द्वारा लिखित पुस्तक ‘MY मध्य प्रदेश’ का विमोचन किया। मुख्यमंत्री आवास के समत्व भवन में विमोचित इस पुस्तक के लेखक डॉ. दीपक राय सिवनी जिले के बीसावाड़ी निवासी स्व. जसवंत सिंह राय एवं रामसखी राय के सुपुत्र हैं।
महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय से पीएचडी करने वाले डॉ. दीपक राय शोधपरक लेखन कार्य करते हैं। ‘MY मध्य प्रदेश’ पुस्तक में आत्मनिर्भर और विकसित मध्य प्रदेश को दस्तावेज के रूप में प्रस्तुत किया गया है।
महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रोफेसर भरत मिश्रा, मुख्यमंत्री के पीएचडी गाइड शिक्षाविद प्रो. गोपाल कृष्ण शर्मा और संचार विशेषज्ञ प्रो. वीरेंद्र व्यास ने इस पुस्तक की भूमिका लिखी है। पुस्तक के शीर्षक पढ़कर आपको लग रहा होगा कि ‘MY मध्यप्रदेश’ यानि मेरा मध्य प्रदेश होगा। लेकिन यहां पर यह MY शब्द एक अलग अर्थ लिए हुए है। यहां M हैं मोहन और Y यादव के लिए। अर्थात् यह दस्तावेज मोहन के मध्य प्रदेश का है।
पुस्तक के विमोचन के मौके पर संचार विशेषज्ञ प्रो. वीरेंद्र कुमार व्यास, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. मोसमी राय, सोनाली, शिक्षा, संदीप तिवारी और संदीप दुबे मौजूद रहे। इस पुस्तक में मुख्यमंत्री मोहन यादव की एक ‘विजनरी’ व्यक्तित्व झलक सामने आई है, मुख्यमंत्री जी के दृढ़निश्चयों की आभा दिख रही है। भविष्य का संकल्प प्रस्तुत हो रहा है। यह पुस्तक पाठकों को उन पक्षों से भी परिचित कराएगी, जो अब तक अनकहे, अनलिखे रह गए हैं। डॉ. मोहन यादव के व्यक्तित्व और कृतित्व पर बहुत कुछ लिखा गया पर कुछ छप गया और कुछ छिप गया। अब इस पुस्तक को पढ़ने के बाद आपकी नजर में पूरी जानकारी हासिल कर पाएंगे। डॉ दीपक राय ने अपनी पुस्तक लिखने की प्रेरणा का श्रेय कुलगुरु प्रोफेसर भरत मिश्रा, प्रोफेसर वीरेंद्र व्यास, जनसंपर्क अधिकारी डॉ. जयप्रकाश शुक्ल और ग्रामोदय विश्वविद्यालय के समस्त परिवार को दी है।

Check Also

सहकारिता राज्यमंत्री राठौर की अध्यक्षता में राज्य भण्डारण निगम के संचालक मण्डल की बैठक सम्पन्न

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : सहकारिता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जे0पी0एस0 राठौर की अध्यक्षता में …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com