ब्रेकिंग:

मैहर में आयोजित होगी छत्रपति साहू जी महाराज की 152वीं जयंती, मुख्य अतिथि होंगे उप्र के मंत्री आशीष पटेल

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मैहर : मध्य प्रदेश के मैहर जिले में ओबीसी, एससी/एसटी महासभा के तत्वाधान में आरक्षण के जनक, समाज सुधारक राजर्षि छत्रपति साहू जी महाराज की 152वीं जयंती का भव्य आयोजन होने जा रहा है। यह समारोह 26 जुलाई 2025, शनिवार को सुबह 11 बजे पटेल मैरिज गार्डन, कटनी रोड, मैहर में आयोजित किया जाएगा।

इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री और अपना दल (एस) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आशीष पटेल उपस्थित रहेंगे। समारोह की अध्यक्षता सतना जिला पंचायत अध्यक्ष रामखेलावन कोल करेंगे, वहीं आयोजकों में देवदत्त सोनी और वीरेंद्र सिंह पटेल भी मुख्य भूमिका में रहेंगे। विशिष्ट अतिथियों में अपना दल (एस) के राष्ट्रीय महासचिव और मध्य प्रदेश प्रभारी आर.बी. सिंह पटेल, देवराज सिंह, संध्या कुशवाहा, आर.डी. प्रजापति, उषा चौधरी, सी.एल. वंशकार, दामोदर यादव और रेनू शाह शामिल होंगे। समारोह को लेकर पार्टी की दृष्टि से राजनीतिक रणनीतिकार डॉ अतुल मलिकराम ने भी उत्साह व्यक्त किया है।

समारोह को लेकर अपना दल (एस) के राष्ट्रीय महासचिव और मध्य प्रदेश प्रभारी आर.बी. सिंह पटेल ने इस आयोजन के बारे में कहा, “छत्रपति साहू जी महाराज की जयंती सामाजिक न्याय और समानता के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दोहराने का अवसर है। उनका जीवन और कार्य हमें समाज के कमजोर वर्गों के उत्थान के लिए निरंतर प्रयास करने की प्रेरणा देता है। मैं सभी से इस आयोजन में शामिल होने और सामाजिक समरसता के इस संदेश को आगे बढ़ाने की अपील करता हूँ।”

मध्य प्रदेश में अपना दल (एस) के सक्रीय भूमिका में आने के बाद यह पहला अवसर है जब पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आशीष पटेल प्रदेश में आ रहे हैं। इसे देखते हुए आयोजन में पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और समुदाय के लोगों की व्यापक भागीदारी की उम्मीद की जा रही है।

Loading...

Check Also

“मुरादाबाद को स्वच्छता में देश के शीर्ष 3 शहरों में लाना हमारा संकल्प”: समीक्षा बैठक में बोले मंत्री शर्मा

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / मुरादाबाद : नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए. के. …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com