ब्रेकिंग:

उत्सव एवं उड़ान महोत्सव का आयोजन : मकर संक्रांति पर बच्चों के लिए उल्लासपूर्ण कार्यक्रम

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : मकर संक्रांति के पावन अवसर पर भारतीय रेल परिवहन प्रबंधन संस्थान (Indian Railways Institute of Transport Management) में भारतीय रेलवे प्रबंधन सेवा (IRMS) सामाजिक क्लब द्वारा “उत्सव एवं उड़ान महोत्सव” का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन संस्थान में प्रशिक्षणरत अधिकारी प्रशिक्षुओं द्वारा किया गया, जिसमें संस्थान में कार्यरत संविदा कर्मियों के बच्चों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया।

इस अवसर पर बच्चों के लिए अनेक मनोरंजक एवं रचनात्मक गतिविधियों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पासिंग द पार्सल, नृत्य, गायन एवं कविता पाठ जैसी गतिविधियों ने बच्चों में उत्साह और आनंद का संचार किया। बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ इन गतिविधियों में भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम के दौरान बच्चों के लिए जलपान की व्यवस्था की गई तथा मकर संक्रांति की परंपरा के अनुरूप पतंग उड़ाने का आयोजन भी किया गया, जिसने बच्चों के उत्साह को और बढ़ा दिया। समारोह के अंत में सभी बच्चों को उपहार भेंट किए गए, जिससे उनके चेहरों पर खुशी की मुस्कान देखने को मिली।

यह आयोजन सामाजिक समरसता, सहभागिता एवं मानवीय संवेदनाओं को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक सराहनीय पहल रहा। कार्यक्रम के माध्यम से अधिकारी प्रशिक्षुओं ने सामाजिक दायित्वों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता का परिचय दिया और बच्चों के लिए यह दिन यादगार बना दिया।

Check Also

एसोचैम द्वारा आयोजित 5वें ग्रीन एनर्जी एण्ड सस्टेनेबिलिटी कॉन्क्लेव में सम्मिलित हुए मंत्री नन्दी

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : शुक्रवार को होटल सेंट्रम, लखनऊ में एसोचैम द्वारा आयोजित …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com