ब्रेकिंग:

मिशन शक्ति के अंतर्गत बालिकाओं का उत्सव : 3 से 11 अक्टूबर तक मनाया जाएगा अंतरराष्ट्रीय बालिका सप्ताह

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत बालिकाओं और महिलाओं के अधिकार, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सशक्तिकरण को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से 3 अक्टूबर से 11 अक्टूबर 2025 तक पूरे प्रदेश में अंतरराष्ट्रीय बालिका सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। विदित हो कि 11 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जाता है।

इरा राप्ताह की शुरुआत 3 अक्टूबर को “ड्रायविंग माय ड्रीम्स’ कार्यक्रम से होगी। प्रत्येक जनपद में कम से कम 100 बालिकाओं एवं महिलाओं को ड्रायविंग का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा और माह के अंत तक उन्हें ड्राइविंग लाइसेंस दिलाने का लक्ष्य रखा गया है।

4 अक्टूबर को ‘पर्सनल सेफ्टी अवेयरनेस” कार्यक्रम के अत्तर्गत बालिकाओ और महिलाओं को उनकी सुरक्षा और आत्मरक्षा से जुडे विभिन्न विषयों पर जागरूक किया जाएगा। 6 अक्टूबर को सभी बाल देखरेख संस्थानों में ‘सेल्फ डिफेंस वर्कशॉप आयोजित की जाएगी। 7 अक्टूबर को ‘एक दिन की जिलाधिकारी कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

9 अक्टूबर को “बाल विवाह को न” विषय पर कार्यक्रम के अत्तर्गत रोके गए बाल विवाहों में शामिल बालिकाओ को सम्मानित किया जाएगा । 10 अक्टूबर को ‘व्यक्तिगत स्वच्छता संवाद’ कार्यक्रम के अतर्गत किशोरियों और महिलाओ को व्यक्तिगत एव मासिक धर्म स्वच्छता के विषय पर विशेषज्ञों द्वारा मार्गदर्शन दिया जाएगा। सप्ताह का समापन 11 अक्टूबर को ‘शक्ति संवाद” कार्यक्रम के आयोजन के साथ होगा।

महिला एवं बाल विकास विभाग, उत्तर प्रदेश की अपर मुख्य सचिव लीना जोहरी ने कहा, “मिशन शक्ति के अंतर्गत अब तक घर-घर जागरूकता, नुक्कड नाटक, साइक्लोथॉन और कन्या पूजन जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से समाज में बेटियों के प्रति सम्मान और सशक्तिकरण का संदेश पहुँचाया गया है।”

उक्त कार्यक्रमों के माध्यम से मिशन शक्ति के 5वें चरण में दिनांक 22 सितम्बर से-01 अक्टूबर, 2025 के मध्य विभाग द्वारा अभी तक 13,04,784 व्यक्तियों तक अपनी पहुँच बनाई गई है।

Loading...

Check Also

बेहसा स्थित माँ सिहारी देवी मंदिर में हवन-पूजन व कन्या भोज का आयोजन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : नवरात्र के पावन अवसर पर बुधवार को बेहसा स्थित …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com