ब्रेकिंग:

सीबीएसई आर्ट इंटीग्रेशन कैपेसिटी प्रोग्राम का हुआ आयोजन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, विश्व भारती पब्लिक स्कूल, गाजियाबाद : सीबीएसई आर्ट इंटीग्रेशन कैपेसिटी प्रोग्राम कार्यक्रम, शनिवार 2 अगस्त 2025 को सीओई नोएडा के तत्वावधान में विश्व भारती पब्लिक स्कूल, गाजियाबाद में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस कार्यशाला का उद्देश्य शिक्षकों को कक्षा में कला-एकीकृत शिक्षण की समझ और कार्यान्वयन को बेहतर बनाना था, जैसा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में परिकल्पित किया गया है। यह सीबीएसई के 50 घंटे के अनिवार्य शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम का हिस्सा था।

इस सत्र में दिल्ली/एनसीआर के विभिन्न सीबीएसई से संबद्ध स्कूलों से आए 60 शिक्षकों की उत्साही भागीदारी देखी गई। कार्यक्रम की शुरुआत परंपरागत दीप प्रज्वलन समारोह से हुई, इसके बाद सरस्वती वंदना और छात्रों द्वारा प्रस्तुत प्रेरणादायक स्वागत गीत हुआ। विश्व भारती पब्लिक स्कूल, गाजियाबाद की प्रधानाचार्या श्रीमती डिम्पल पूरी ने हमारे संसाधन व्यक्तियों और सभी प्रतिभागियों का गर्मजोशी से स्वागत किया।

कार्यक्रम में दो विशिष्ट संसाधन व्यक्तियों की उपस्थिति रही :

डॉ. रीता शर्मा, प्रधानाचार्य, बी.के. पब्लिक स्कूल, बुलंदशहर

श्रीमती पूजा सक्सेना, अर्थशास्त्र और इतिहास, ज्ञान आनंद विद्यालय, पिलखुवा

दोनों विशेषज्ञों ने अपने समृद्ध अनुभव और व्यावहारिक ज्ञान से सत्र को बेहद प्रभावशाली बनाया। इस कार्यशाला में शिक्षकों को यह सिखाया गया कि किस प्रकार कला को कक्षा की दिनचर्या में प्रभावी ढंग से एकीकृत किया जा सकता है। इसमें सहभागिता आधारित गतिविधियाँ, चर्चा, और व्यावहारिक कार्यों के माध्यम से यह बताया गया कि कला के उपयोग से रचनात्मकता, आलोचनात्मक सोच और विद्यार्थियों का समग्र विकास कैसे संभव है।

कार्यक्रम का समापन प्रधानाचार्या श्रीमती डिम्पल पूरी द्वारा औपचारिक धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। यह कार्यक्रम अत्यंत सफल रहा, जिसमें प्रतिभागियों ने नई प्रेरणा और विचारों के साथ कला को अपनी शिक्षण पद्धति में सार्थक रूप से शामिल करने की प्रेरणा प्राप्त की।

Loading...

Check Also

कम होती पीएम मोदी की लोकप्रियता : डॉ अतुल मलिकराम

डॉ अतुल मलिकराम : हमने पिछले डेढ़ दशक के दौरान भारतीय राजनीति को कई परिदृश्यों …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com