
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : भारत में कार्ल्सबर्ग ग्रुप ने आज वाटर.ओआरजी के साथ एक नई साझेदारी की घोषणा की है , जिसका उद्देश्य गंगा नदी किनारे के क्षेत्रों जैसे हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और बिहार में लोगों को सुरक्षित पानी और स्वच्छता सुविधाएं उपलब्ध कराना है ।

वाटर.ओआरजी भारत में पानी और स्वच्छता से जुड़ी समस्या को हल करने में मदद करता है, ताकि लोगों को यह सुविधा सस्ती कीमत पर मिल सके। इस संस्था ने 2004 में भारत में अपना वाटर क्रेडिट समाधान शुरू किया, जिसके ज़रिए वह माइक्रोफाइनेंस संस्थानों, बैंकों और सरकारी योजनाओं के साथ मिलकर ज़रूरतमंद परिवारों को पानी और स्वच्छता सुधार के लिए छोटे व किफायती लोन दिलवाती है।
इस पहल के जरिए, कार्ल्सबर्ग ग्रुप और वाटर.ओआरजी गंगा नदी किनारे क्षेत्र में 24.7 करोड़ लीटर पानी की सुविधा उपलब्ध कराएंगे, जिससे उन इलाकों के लोगों को मदद मिलेगी जहाँ सुरक्षित पानी की सबसे ज्यादा ज़रूरत है। यह साझेदारी मार्च 2028 तक 1,12,000 से ज़्यादा लोगों को सुरक्षित पानी या स्वच्छता की सुविधाएं देने का लक्ष्य रखती है।
कार्ल्सबर्ग India के मैनेजिंग डायरेक्टर निलेश पटेल ने कहा , “हम कार्ल्सबर्ग इंडिया में मानते हैं कि पानी सिर्फ एक संसाधन नहीं, बल्कि लोगों के लिए जीवनरेखा है। वाटर.ओआरजी के साथ हमारी साझेदारी यह दिखाती है कि हम सस्टेनेबल वाटर मैनेजमेंट और लोगों की भलाई के लिए प्रतिबद्ध हैं।”
वाटर.ओआरजी के सीईओ और को-फाउंडर गैरी व्हाइट ने कहा, “कार्ल्सबर्ग के साथ यह साझेदारी हमारे आज़माए हुए समाधान के प्रभाव को और बढ़ाने में मदद करती है, यानी एक ऐसा समाधान जिससे लाखों लोगों को अपने लिए सुरक्षित पानी और स्वच्छता की सुविधा पाने के लिए खुद आगे आकर वित्तीय सहायता की ताकत मिली है।””
Suryoday Bharat Suryoday Bharat