
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, चित्रकूट : महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के महर्षि वाल्मीकि सभागार, सीएमसीएलडीपी भवन में मंगलवार इमार्टिकस लर्निंग के सहयोग से करियर सेमिनार का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम का विषय बैंकिंग एवं फाइनेंस क्षेत्र में उपलब्ध वर्तमान रोजगार प्रवृत्तियाँ एवं चुनौतियाँ सेमिनार रहा।
कार्यक्रम के मुख्य संरक्षक विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. आलोक चौबे रहे। अध्यक्षता प्रो. अमरजीत सिंह ,अधिष्ठाता, ग्रामीण विकास एवं व्यवसाय प्रबंधन संकाय ने की। मुख्य अतिथि प्रो. आन्जनेय कुमार पांडेय ,अधिष्ठाता, अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संकाय रहे । संयोजक प्रो. सी. पी. गूजर विभागाध्यक्ष, व्यवसाय प्रबंधन विभाग रहे।
इस अवसर पर आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, जे.पी. मॉर्गन, बैंक ऑफ अमेरिका, एचएसबीसी और गोल्डमैन सैक्स जैसी प्रतिष्ठित राष्ट्रीय व बहुराष्ट्रीय बैंकों से जुड़े करियर अवसरों की जानकारी दी गई।
सेमिनार के प्रमुख वक्ता सत्य प्रकाश सिंह ,सीनियर मैनेजर, इमार्टिकस लर्निंग प्रा. लि. रहे। उन्होंने बैंकिंग और फाइनेंस क्षेत्र में करियर की संभावनाओं, मल्टीनेशनल बैंकों में रोजगार के अवसर, आवश्यक स्किल्स और इंडस्ट्री की वर्तमान चुनौतियों पर विस्तार से प्रकाश डाला।
विषय विशेषज्ञ के रूप में शिवम जायसवाल (सीनियर प्रोग्राम मैनेजर एवं कार्यक्रम के संचालक अमरजीत कुमार ,सीनियर एनालिस्ट ने छात्रों का मार्गदर्शन किया।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विश्वविद्यालय के प्रबंधन संकाय, अभियांत्रिकी संकाय, विज्ञान संकाय एवं कला संकाय के छात्र-छात्राओं एवं प्रबंधन संकाय के शोधार्थियों ने सहभागिता की और बैंकिंग, निवेश तथा फाइनेंशियल सेक्टर से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न पूछे। सेमिनार के पश्चात आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव में छात्रों का प्रारंभिक चयन प्रक्रिया के अंतर्गत मूल्यांकन भी किया गया। चयनित अभ्यर्थियों को भविष्य में 3 लाख से 7 लाख रुपये वार्षिक तक के वेतन पैकेज केरोजगार अवसर मिलने की संभावना बताई गई। कार्यक्रम के समापन पर विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से प्रो. सी. पी .गूजर इमार्टिकस लर्निंग की पूरी टीम का आभार व्यक्त किया और छात्रों के उज्ज्वल भविष्य के लिए अत्यंत ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक बताया।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat