Breaking News

अयोध्या में उप चुनाव होने वाला है, इसलिए इस मामले को हवा दी जा रही है, भाजपा से जुड़े लोग इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे है जिससे सतर्क रहने की जरूरत: लोकदल

अनुपूरक न्यूज एजेंसी, लखनऊ। अयोध्या दुष्कर्म मामले पर लोकदल ने भाजपा पर राजनीति करने का आरोप लगाया है ,लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील सिंह ने कहा कि मैं इस घटना की निंदा करता हूं…।भाजपा इस मामले पर राजनीति कर रही है। यह किसी से छिपा नहीं है कि भाजपा सरकार में महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़े हैं। बीजेपी के सहयोगी पार्टियां अपनी सारी राजनीतिक खुन्नस इंडिया गठबंधन पार्टियों पर निकाल रही है। इस कृत का पार्टियों से कोई लेना देना नही है।सरकार और उनके सहयोगी झूठे आंसू बहाने को ढोंग कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि भाजपा और उनके सहयोगी पार्टियों को इस मुद्दे पर राजनीति नहीं करनी चाहिए, बल्कि पीड़िता के उचित इलाज और उसे न्याय दिलाने के लिए कार्य करना चाहिए। लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील सिंह ने पूछा है कि भारती जनता पार्टी के शासन में कितने ऐसे आरोपियों का डीएनए टेस्ट किया गया है? कितने अपराधियों के घरों पर बुलडोजर चला ? उन्नाव रेप मामला में बीजेपी ने कुलदीप सिंह सेंगर के साथ क्या हुआ।उनपर आज तक किसी भी प्रकार की कठोर कानूनी कार्रवाई नहीं की गई ।

सिंह ने कहा कि बीजेपी लोकसभा के हार से बौखलाई हुई है।हार के कारण से इस प्रकार के प्रकरण को हवा दिया जा रहा है । बीजेपी के लोगों से बड़ा कोई अपराधी नहीं है।भाजपा को इस बात पर विचार करना चाहिए कि यह कार्य कानूनी है कानून अपना कार्य कर रहा है, किस तरह से चार्जशीट दाखिल की जाए और किस तरह से जांच को मजबूत किया जाए, ताकि पीड़िता को न्याय और आरोपी को सजा मिल सके।

Loading...

Check Also

हमसफर एक्सप्रेस में नाबालिग से छेडख़ानी : यात्रियों ने रेल कर्मचारी को पीट-पीट कर मार डाला

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, कानपुर : कानपुर में हमसफर क्लोन एक्सप्रेस में छेड़छाड़ के मामले ...