
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / इन्दौर : कई बार स्टार्टअप्स में बढ़ने की क्षमता तो होती है, लेकिन मूल जानकारी की कमी, संसाधनों की कमी और सही स्टोरीटेलिंग न होने के कारण वे अपने प्रोडक्ट्स और विचार लोगों तक सही तरीके से नहीं पहुँचा पाते और भीड़ में कहीं खो जाते हैं। इस चुनौती को समझते हुए, उत्तर भारत की अग्रणी पब्लिक रिलेशन्स कंपनी, पीआर 24×7 एक विशेष पहल के साथ आगे आई है।
कंपनी का उद्देश्य है कि उचित ब्रांडिंग के माध्यम से इन स्टार्टअप्स के प्रोडक्ट्स और स्टोरीटेलिंग उनकी टारगेट ऑडियंस तक पहुँचें और वे बाज़ार में अपनी पैठ बना सकें। कंपनी यह खास पहल नवरात्रि और अपने 10 वर्ष पूरे होने के जश्न के अवसर पर कर रही है, जिसमें 100 स्टार्टअप्स को प्रिंट और ऑनलाइन मीडिया के माध्यम से सहयोग मिलेगा। सबसे खास बात, इसके लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। अधिक जानकारी हेतु +91 877 065 8477 या +91 97550 20247 पर संपर्क करें।
प्रश्न उठता है कि आखिर क्यों यह सहयोग स्टार्टअप्स को दिया जा रहा है। इसका जवाब देते हुए, पीआर 24×7 के फाउंडर डॉ. अतुल मलिकराम ने कहा, “स्टार्टअप्स बीज की तरह होते हैं, जिन्हें पौधे का रूप लेने में समय लगता है। सही समय पर पनपने के लिए उचित पोषण न मिलने से उनका विकास उस स्तर पर नहीं हो पाता है, जैसा वास्तव में होना चाहिए।
“उन्होंने आगे कहा, “कई प्रोडक्ट्स मार्केट में आते ही प्रतिस्पर्धा की मार खाने को मजबूर हो जाते हैं, क्योंकि उन्हें उनकी असली पहचान नहीं मिल पाती। मैं कंपनी के साथ-साथ देश के लिए भी सहयोग देने हेतु समर्पित हूँ, ‘2030 का भारत’ जिसका सबसे बड़ा उदाहरण है। स्टार्टअप्स को सहयोग देने की इस पहल के माध्यम से आत्मनिर्भर भारत की नींव को और मजबूत करने में योगदान देना मेरे लिए सौभाग्य की बात है।”