
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने सोमवार को कहा कि उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव नहीं लड़ेगी।
मायावती ने कहा कि ये चुनाव निष्पक्ष नहीं हैं और पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा गया है कि वे इस चुनाव में अपना समय और ताकत लगाने के बजाय पार्टी को मजबूत बनाने और सर्व समाज में पार्टी के जनाधार को बढ़ाने में लगाएं। उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के बाद प्रदेश में बसपा की सरकार बनी तो अधिकांश ज़िला पंचायत अध्यक्ष खुद ही बसपा में शामिल हो जाएंगे।
गौरतलब है कि शनिवार को जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव होने हैं। मायावती ने कहा कि विपक्षी दल अफवाह फैला रहे हैं कि बसपा वर्ष 2022 के विधान सभा चुनावों को लेकर सक्रिय नहीं है, जबकि सच्चाई यह है कि वह स्वयं और पार्टी कार्यकर्ता पिछले साल से ही इन चुनाव की तैयारी में जुटे हैं।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat