देश की सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने देश की प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो को कड़ी टक्कर और अपने यूजर्स को ज्यादा फायदा पहुंचाने के लिए प्रीपेड प्लान को रिवाइस किया है। बीएसएनएल (BSNL) ने 399 रुपए के प्रीपेड प्लान को अपडेट किया है और ज्यादा सर्विस देनें की कोशिश की है। पहले बीएसएनएल (BSNL) के प्रीपेड प्लान (Prepaid Plan) में यूजर्स को 1 जीबी डेटा मिल रहा था और इस प्रीपेड प्लान की वैधता सिर्फ 74 दिनों की है। आइए जानते है बीएसएनएल (BSNL) के रिवाइस प्लान के बारे में…..
बीएसएनएल (BSNL) का रिवाइस प्लान
बीएसएनएल अपने रिवाइस प्लान में यूजर्स को 3.21 जीबी रोजाना दे रही है और साथ ही बीएसएनएल (BSNL) ने प्रीपेड प्लान की वैधता में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है। अगर यूजर्स का डेटा समय सीमा में खत्म हो जाता है, तो यूजर्स को 80kbps की स्पीड से उपलब्ध करवाएगा। वहीं अब दिल्ली और मुंबई के यूजर्स भी वॉयस कॉलिंग की सुविधा इस्तेमाल कर पाएंगे। बता दें कि यह भी माना जा रहा है कि बीएसएनएल (BSNL) का यह प्लान रिलायंस जियो (Relaince Jio), एयरटेल (Airtel) और आइडिया (Idea) के डेटा प्लान को कड़ी टक्कर दे सकता है। अगर यूजर्स का डेटा समय सीमा में खत्म हो जाता है, तो यूजर्स को स्पीड से उपलब्ध करवाएगा। वहीं अब दिल्ली और मुंबई के यूजर्स भी वॉयस कॉलिंग की सुविधा इस्तेमाल कर पाएंगे।
Check Also
लखनऊ में देश का पहला ‘राष्ट्रीय औद्योगिक बॉयलर हरितीकरण सम्मेलन’ हुआ आयोजित
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : पर्यावरण थिंक टैंक iFOREST ने भारत सरकार के वाणिज्य …
Suryoday Bharat Suryoday Bharat