ब्रेकिंग:

बृज की रसोई – भूख के विरुद्ध सेवा का संविधान लिखती मानवता : विपिन शर्मा

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : जहाँ सेवा होती है, वहीं सच्ची पूजा होती है इसी भावना को साकार करते हुए इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी (रजि.) द्वारा संचालित बृज की रसोई के अंतर्गत रविवार आशियाना, लखनऊ के चिन्हित स्थानों पर निःशुल्क भोजन वितरण सेवा का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 1450 लोगों को भोजन परोसा गया।

संजय श्रीवास्तव ने बताया कार्यक्रम का शुभारम्भ बाबा नीम करौली जी को भोजन का भोग व पुष्प अर्पित कर श्री गणेशाय नमः के उद्घोष के साथ किया गया। वहीं दीपक भुटियानी ने कहा इस अवसर पर बच्चों, वृद्धजनों और जरूरतमंद परिवारों को पूर्णतः पौष्टिक एवं स्वच्छ भोजन परोसा गया।

संस्था के संस्थापक विपिन शर्मा ने कहा कि किसी भूखे को अन्न देना केवल सेवा नहीं, बल्कि मानवता की सबसे सुंदर आराधना है। आशीष श्रीवास्तव ने बताया भोजन वितरण के दौरान स्वयंसेवकों ने बड़ों का आशीर्वाद और बच्चों की मुस्कुराहट को अपनी सबसे बड़ी सफलता बताया।

देवांश रस्तोगी ने सभी नागरिकों से अपील की कि वे अपनी क्षमता अनुसार सहयोग करें, क्योंकि मानवता का सम्मान और छोटी सी मदद किसी का जीवन बदल सकती है। गौरतलब है कि इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी को किए गए दान पर आयकर अधिनियम की धारा 80जी के अंतर्गत कर छूट भी प्राप्त है।

हीरा सिंह ने बताया कि मानवता ही सबसे बड़ा धर्म है का संदेश लेकर भोजन वितरण कार्य साईं मंदिर आशियाना से शुरू होकर सेक्टर–एम रिक्शा कॉलोनी, रतन खंड पार्क, डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के निकट झुग्गी-झोपड़ियाँ, निर्माणाधीन भवनों में कार्यरत श्रमिकों के अस्थायी निवास, नगर निगम जोन-8 की मलिन बस्तियाँ तथा रतनखंड पानी टंकी क्षेत्र सहित कई स्थानों पर संपन्न हुआ।

कार्यक्रम में देवांश रस्तोगी, संजय श्रीवास्तव, दीपक भुटियानी, आशीष श्रीवास्तव, दिनेश पाण्डेय, हीरा सिंह, नवल सिंह सहित अनेक समाजसेवियों ने सक्रिय योगदान दिया। कार्यक्रम में संस्था के सभी पदाधिकारियों, सेवा सहयोगियों एवं क्षेत्रीय नागरिकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Loading...

Check Also

हाँ इश्क है: भावी समधी – समधन को हुआ प्यार, सगाई से पहले दोनों फरार और अब समधन रहेगी समधी के साथ

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, उज्जैन : कहते हैं प्यार कभी भी हो सकता है, इसके …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com