ब्रेकिंग:

राज्य ललित कला अकादमी के सहयोग से बाबू त्रिलोकी सिंह इंटर कॉलेज, काकोरी में बाउंड्री वाल पेंटिंग शुरू

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : सोमवार दिनांक 17 फरवरी को बाबू त्रिलोकी सिंह इ. का. काकोरी, लखनऊ एवं राज्य ललित कला अकादमी उ. प्र. के संयुक्त तत्वाधान में विद्यालय की बाऊंड्री वाल पेंटिग का कार्य शुरू किया गया। उक्त कार्यक्रम के तहत विद्यालय की लगभग 180 मी. वाल पेंटिग का कार्य सोमवार से आगामी तीन दिनो तक चलेगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में काकोरी के चेयरमैन रोहित साहू एवं विशिष्ठ अतिथि के रूप में राज्य ललित कला अकादमी उ.प्र. की निदेशक डॉ. श्रद्धा शुक्ला उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का उद्धाटन मुख्य एवं विशिष्ठ अतिथि द्वारा सरस्वती पूजन एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। उक्त कार्यक्रम शहर के 30 कलाकारों द्वारा पूर्ण किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मा. मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में काकोरी ट्रेन एक्सन के शहीदों को नमन करते हुए कार्यक्रम की सराहना की एवं विशेष रूप ने राज्य ललित कला अकादमी एवं विद्यालय को शुभकामनाएं दी। उन्होने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम से तथा वाल पर अंकित काकोरी ट्रेन एक्सन की समृति युवाओं में नयी चेतना का संचार करेगी। विशिष्ठ अतिथि महोदय द्वारा विद्यालय की सराहना की गई कि विद्यालय द्वारा इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस प्रकार के आयोजनों द्वारा समाज में हमारे शहीदों के योगदान का सदैव स्मरण किया जाता रहेगा। अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ राजकुमार सिंह ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए विशेष रूप से काकोरी चेयरमैन एवं राज्य ललित कला अकादमी उ.प्र. की निदेशक को धन्यवाद दिया। कि उन्होने इस कार्यक्रम में अपना अमूल्य योगदान दिया। कार्यक्रम संयोजक अमित कुमार (राष्ट्रीय कलाकार) ने सभी को धन्यवाद दिया एवं सभी कलाकारों को कार्यक्रम से जुड़ी आवश्यक जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर दैनिक जागरण के पत्रकार आलोक कश्यप, अमर उजाला के पंकज विश्वकर्मा, हिंदुस्तान पत्रकार अरुण कुमार पांडे, राष्ट्रीय सहारा के रेहान अहमद ,कैनविज टाइम्स के ज्ञान सिंह, जन संदेश टाइम्स के केशरी राव धारा सिंह, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पंचदेव यादव, पत्रकार एसपी सिंह चौहान तथा विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे एवं काकोरी के शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया !

Loading...

Check Also

लखनऊ की ऐतिहासिक रेजीडेंसी बनेगी सांस्कृतिक पर्यटनका नया केंद्र : जयवीर सिंह

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा राजधानी लखनऊ की ऐतिहासिक, …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com