ब्रेकिंग:

13 अगस्त से 24 अगस्त 2025 तक, दक्षिण भारत दर्शन यात्रा हेतु ‘‘भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन’’ की बुकिंग जारी

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, जयपुर : भारतीय रेलवे के उपक्रम इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) ने श्रद्धालुओं की अपार मांग को ध्यान में रखते हुए दक्षिण भारत दर्शन यात्रा ट्रेन चलाने का निर्णय किया है।
यह यात्रा 13 अगस्त 2025 को सीकर जंक्शन से रवाना होकर वाया जयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौरगढ़ से सवारियां लेती हुई जाएगी। इस यात्रा की अवधि 12 दिन की है जिसमे रामेश्वरम में रामनाथ स्वामी मंदिर, मदुरै में मीनाक्षी मंदिर, कन्याकुमारी, तिरुपति बालाजी तथा मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग जैसे धार्मिक स्थलों के दर्शन का मौका मिलेगा।

आईआरसीटीसी, जयपुर के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधकए मुकेश कुमार सैनी ने बताया कि यह भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन कई प्रकार की सुविधाओं जैसे इकॉनमी वातानुकूलित एवं गैर वातानुकूलित कोच, आधुनिक किचन-कार, बायो-टॉयलेट्स इत्यादि से सुसज्जित होगी। यात्रियों की सुविधाओं एवं बजट के अनुसार यात्रा को तीन श्रेणियों इकॉनमी, स्टैण्डर्ड व कंफर्ट केटेगरी में विभाजित किया गया है।

इकॉनमी केटेगरी का मूल्य 26,995 रूपये रखा गया है, जिसमे नॉन-एसी ट्रेन यात्रा, नॉन-एसी आवास तथा नॉन-एसी बसों की व्यवस्था रहेगी। स्टैण्डर्ड केटेगरी का मूल्य 38,635 रूपये रखा गया है, जिसमे एसी ट्रेन यात्रा, नॉन-एसी आवास तथा नॉन-एसी बसों की व्यवस्था रहेगी। कंफर्ट केटेगरी का मूल्य 51,075 रूपये रखा गया है जिसके अंतर्गत एसी ट्रेन के साथ एसी आवास एवं एसी बसों की सुविधा मिलेगी।

उन्होंने बताया कि यह यात्रा 13 अगस्त 2025 को सीकर जंक्शन से रवाना होकर 15 अगस्त 2025 को रामेश्वरम पहुँच जाएगी, जहाँ यात्री रात्रि विश्राम करेंगे। 16 अगस्त 2025 रामनाथ स्वामी मंदिर के दर्शन करवाए जायेंगे एवं रात्रि विश्राम रामेश्वरम में ही रहेगा। 17 अगस्त 2025 को रामेश्वरम से मदुरै के लिए रवाना होगी तथा शाम को मदुरै में मीनाक्षी मंदिर के दर्शन करवाए जायेंगे तथा रात को ट्रेन कन्याकुमारी के लिए रवाना होगी। 18 अगस्त 2025 को सुबह ट्रैन कन्याकुमारी पहुंचेगी जंहा दिन में कन्याकुमारी भ्रमण करवाया जायेगा एवं रात को ट्रैन रेणीगुंटा स्टेशन के लिए रवाना होगी। 19 अगस्त 2025 को ट्रेन मरकापुर स्टेशन पहुंचेगी। 20 अगस्त 2025 यात्रियों को तिरुपति बालाजी के दर्शन कराए जाएंगे। ट्रेन 21 अगस्त 2025 रेणीगुंटा स्टेशन से मरकापुर स्टेशन के लिए रवाना होगी। 22 अगस्त 2025 को ट्रेन से मरकापुर स्टेशन पहुंचेगी जहां यात्रियों को मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराए जाएंगे एवं दर्शन के बाद रात्रि में ही ट्रेन वापसी की यात्रा प्रारम्भ करेगी। जयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौरगढ़ होते हुए 24 अगस्त 2025 को सीकर जंक्शन में यात्रा समाप्त होगी।

इस यात्रा में सभी यात्रियों को कन्फर्म बर्थ के साथ-साथ, होटल-आवास, खान-पान सुविधा (ब्रेकफास्ट, लंच एवं डिनर), ट्रांसपोर्टेशन व मन्दिर दर्शन की सुविधा भी प्रदान करवाई जाएगी। इंस्युरेन्स के साथ सरकार/पीएसयू के कर्मचारी इस यात्रा पर वित्त मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के आधार पर पात्रता के अनुसार एलटीसी सुविधा का लाभ भी उठा सकते हैं।

यात्री इस पैकेज की विस्तृत जानकारी व्हाट्सएप्प नंबर 9001094705, 8595930998 पर उपलब्ध है। 13 अगस्त वाले पैकेज की बुकिंग सुविधा आई.आर.सी.टी.सी. की वेबसाइट www.irctctourism.com पर भी उपलब्ध है। इसके अलावा बुकिंग आईआरसीटीसी क्षेत्रीय कार्यालयः 708, 7वीं मंजिल क्रिस्टल मॉल, बनीपार्क, कलेक्ट्रेट सर्किल के पास जयपुर, (राजस्थान) में आकर भी करवा सकते है।

Loading...

Check Also

उपमुख्यमंत्री मौर्य ने ‘‘शहीद वॉल’’ में दीप प्रज्जवलन एवं पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों को किया नमन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / प्रयागराज : उपमुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश केशव प्रसाद मौर्य रविवार …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com