ब्रेकिंग:

बोल्ट अब हुआ ‘गोबोल्ट’: एक नया रूप, एक नई शुरुआत

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुंबई : देश का सबसे तेज़ी से बढ़ता वियरेबल ब्रांड, बोल्ट अब अपने नए सफर की शुरुआत कर रहा है। कंपनी ने अब खुद को गोबोल्ट के नाम से पेश किया है, जिसके साथ नया लोगो, ज्यादा फोकस वाली बिज़नेस स्ट्रेटेजी और टेक्नोलॉजी, डिज़ाइन व रिटेल में बड़े निवेश की भी घोषणा की गई है। यह बड़ा बदलाव वित्त वर्ष 25 की शानदार सफलता के बाद किया गया है। बोल्ट ने इस साल 800 करोड़ रुपए का टर्नओवर हासिल किया, जो पिछले दो सालों में दोगुनी कमाई की तरफ इशारा करता है। अब गोबोल्ट का लक्ष्य वित्त वर्ष 26 में 1,000 करोड़ रुपए का आँकड़ा पार करना है।

‘गो’ शब्द बदलाव की सोच का संकेत है, जिसमें रफ्तार, जुनून और बदलाव की भावना इस ब्रांड के मूल में निहित है। गोबोल्ट का नया लोगो भी इसी सोच को दर्शाता है। इसमें दो प्रतीक हैं: एक स्क्रूहेड और एक तीर का निशान। स्क्रू ब्रांड की आंतरिक मज़बूती, इनोवेशन और बारीकी को दर्शाता है, जबकि तीर ‘गो’ शब्द के जुड़ने का संकेत देता है, जो ब्रांड की आगे बढ़ने की सोच, फ्यूचरिस्टिक टेक्नोलॉजी और बदलाव की दिशा को दर्शाता है। ये दोनों मिलकर बताते हैं कि गोबोल्ट क्या है और किस दिशा में बढ़ रहा है।

गोबोल्ट के को-फाउंडर, वरुण गुप्ता ने कहा, “बोल्ट की परिभाषा मेरे लिए कभी-भी सिर्फ एक ब्रांड तक सीमित नहीं रही है। यह मेरे लिए एक पैशन प्रोजेक्ट था, जिसे मैंने दिल, मेहनत और भरोसे से बिल्कुल शून्य से शुरू किया था। अब गोबोल्ट सिर्फ एक नया नाम नहीं, बल्कि मेरे लिए एक व्यक्तिगत उपलब्धि है।”

साथ ही, कंपनी टेक्नोलॉजी और पॉप कल्चर को जोड़ने वाले पार्टनरशिप्स पर भी ज़ोर दे रही है। डिज़ाइन-फर्स्ट सोच के साथ खास लिमिटेड एडिशन प्रोडक्ट्स भी लॉन्च किए जा रहे हैं। हाल ही में की गई मस्टैंग साझेदारी इसी दिशा में एक बड़ी शुरुआत थी।
यह बदलाव गोबोल्ट की उस बड़ी सोच को दर्शाता है, जिसमें वह भारत का एक प्रतिष्ठित पर्सनल टेक्नोलॉजी ब्रांड बनने की ओर बढ़ रहा है। यही आधार भविष्य में आईपीओ के लिए तैयार होने और लंबे समय तक वैश्विक स्तर पर विस्तार की दिशा में मज़बूत कदम है।

Loading...

Check Also

‘सत्या साची’ आनंदिता बोलीं, “भाई दूज का रिश्ता सिर्फ भाइयों तक क्यों सीमित.. ? बहनें भी होती हैं सच्ची साथी”

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : भाई दूज भाई–बहन के प्यार और रिश्ते की मजबूती को …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com