अनुपूरक न्यूज एजेंसी, कानपुर । सीमा सुरक्षा बल (BSF) व राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (NMCG) द्वारा आयोजित किया जा रहा है एक विशिष्ट अभियान गंगोत्री (उत्तराखंड) से गंगा सागर (पश्चिम बंगाल) तक। यात्रा गंगा नदी के जल प्रवाह के साथ 2500 कि0मी0 की दूरी 53 दिनों में तय की जायेगी।सीमा सुरक्षा बल में कार्यरत महिला सीमा प्रहरीयों द्वारा वाईट वाटर राफ्टिंग के माध्यम से दूरी को तय करने की हिंमत व जज्बा ।अभियान का उद्देश्य ‘सशक्त महिला गंगा’, का संदेश फैलाना है। समृध्द राष्ट्र’ एवं ‘निर्मल गंगा अविरलअभियान दल गंगा नदी तट पर स्थित विभिन्न शहरो/ कस्बो/गाँवो से गुजरेगा एवं अभियान के उद्देश्यों को जन-जन तक पहुँचाने के लिये हर पड़ाव पर जागरुकता व सफाई अभियान में हिस्सा लेकर स्थानिय नागरिको एवं स्कुली बच्चो के साथ सहभागीता निभा रहा है।BSF-NMCG All Women Rafting Expedition 2024 बी०एस०एफ० महिला राफ्टिंग दल दिनांक 18 नवम्बर 2024 सोमवार को सायंकाल में बोट क्लब, कानपुर पहुँचा जहाँ उनका स्वागत / फ्लेग ईन श्रीमति दिक्षा जैन, सी०डी०ओ०, कानपुर (उ०प्र०) एवं सुश्री शैव्या सिंह, कम्युनीकेशन हेड नमामी गंगे (उ०प्र०) के साथ राधे-कृष्ण इन्टर कॉलेज के छात्र-छात्राओं, नमामी गंगे समिति के सदस्यों एवं स्थानिय नागरिको ने बडे ही हर्ष और उल्हास के साथ किया गया। कॉलेज की छात्राओं द्वारा टीम के सदस्यों के गले में फूल माला डालकर भव्य स्वागत् किया गया। इस अवसर पर स्कूली बच्चो द्वारा संस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जोकि बहुत ही रोमांचक एवं मोहक रहा, मुख्यतः शिव तांडव स्तुति इस संस्कृतिक कार्यक्रम का आर्कषक रही। तपश्चात गंगा आरती एवं भजन-किर्तन इत्यादि कार्यक्रमो का आयोजन भी किया गया एवं मुख्य अतिथि एवं अन्य गणमान्य अतिथियों को बी०एस०एफ० महिला दल की और से स्मृति चिन्ह व केप भेंट कर धन्यवाद किया गया। मुख्य अतिथि महोदय ने गंगा नदी के महत्व को बताते हुए बी०एस०एफ० महिला राफ्टिंग दल को बल के द्वारा चलाये जा रहे BSF-NMCG All Women Rafting Expedition 2024 व गंगा स्वच्छता अभियान की सराहना की। उन्होने कहा कि भारतीय इतिहास में गंगा का महत्व अत्यंत व्यापक है, गंगा हमारी सांस्कृतिक विरासत और धरोहर का प्रतिनिधित्व भी करती है। यह पहली बार है कि जब एक महिला टीम गंगा नदी के पूरे हिस्से को राफ्टिंग कर स्वच्छ गंगा और महिला सशक्तिकरण का संदेश फैलायेगी। गंगा टास्क फोर्स, कानपुर के द्वारा भी महिला राफ्टिंग टीम के सदस्यों एवं अन्य उपस्थित मान्यवरों को पौधा देकर सम्मानित किया गया।इस मौके पर स्थानिय प्रशासन के अरुण कुमार सिंह, डी०आई०ओ०एस०, सशांकजी, डी०पी०ओ० कानपुर एवं अन्य अधिकारीगणो सहित बी०एस०एफ० के मनोज सुदरीयाल, द्वितिय कमान अधिकारी, दिनेश कुमार, डिप्टी कमाण्डेन्ट, डॉ० सुबोध कुमार, मेडिकल ऑफिसर एवं अन्य अधिकारी गण एवं स्कूली बच्चे एवं स्थानिय नागरीक उपस्थित रहें।BSF-NMCG All Women Rafting Expedition 2024 बी०एस०एफ० महिला राफ्टिंग दल को दिनांक 19 नवम्बर 2024 मंगलवार को प्रातः बोट क्लब, कानपुर से उनके अगले पड़ाव के लिये पलेग ऑफ किया जायेगा।
बी०एस०एफ० महिला राफ्टिंग दल को बोट क्लब, कानपुर आज करेगा पलेग ऑफ
Loading...