
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में शुक्रवार 19 सितंबर को विश्वविद्यालय स्वास्थ्य केंद्र एवं संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं गैर-शिक्षण कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक रक्तदान कर मानवीय मूल्यों और सामाजिक उत्तरदायित्व का उदाहरण प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर मुख्य तौर पर विश्वविद्यालय के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विकास श्रीवास्तव, चिकित्सा अधिकारी डॉ. हर्षिता सिंह तथा एसजीपीजीआईएमएस की डॉ. पल्लवी उपस्थित रहीं।

आयोजन का उद्देश्य समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाना और आपातकालीन परिस्थितियों में रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित करना था। कार्यक्रम के अंत में चिकित्सा अधिकारियों ने सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि एक यूनिट रक्त किसी ज़िंदगी को बचाने का आधार बन सकता है।