
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, बीजापुर : नक्सलियों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले राह है। एक तरफ भारी संख्या में नक्सली आत्मसमर्पण कर रहे हैं वहीं कुछ बागी अभी भी सरकार के खिलाफ अपनी लड़ाई को आगे ले जाना चाहते हैं। इसी लिए ये नक्सली पुलिस और सुरक्षा बलों को सबसे ज्यादा अपना निशाना बनाते हैं।
ताजा नक्सली हमला छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में हुआ है। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में माओवादियों द्वारा लगाए गए आईईडी विस्फोट में एक जवान शहीद, 2 अन्य घायल हो गये।
पुलिस ने बताया कि छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सोमवार को नक्सलियों द्वारा किए गए एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) विस्फोट में जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) का एक जवान शहीद हो गया और तीन अन्य घायल हो गए।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घायल जवानों की स्थिति खतरे से बाहर है। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर उपचार देने की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने बताया कि अभियान पूरी होने के बाद अन्य जानकारी दी जाएगी। यह घटना ज़िले के राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र में ज़िला रिज़र्व गार्ड्स ( डीआरजी ) की एक टीम द्वारा चलाए जा रहे तलाशी अभियान के दौरान हुई। जानकारी के अनुसार, मृतक जवान की पहचान दिनेश नाग के रूप में हुई है।